करौली. जिले के सपोटरा में नाले खुदाई के दौरान शिव मंदिर ढहने से घायल हुई दूसरी महिला ने दम तोड़ दिया. पिछले 15 दिनों से महिला का इलाज जयपुर के सवाई माधोपुर में चल रहा था. इस बात से आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को सड़क पर बैठकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने पीड़ित परिवार को इंसाफ देने की मांग की है.
ये है मामला : उपखंड मुख्यालय सपोटरा में 17 जनवरी 2023 को नाली निर्माण खुदाई कार्य करते समय जेसीबी की चपेट में आने से शिव मंदिर भरभरा कर गिर गया था. इस दौरान मंदिर के भीतर पूजा कर रही सीमा देवी और कांति देवी सहित अन्य लोग मलबे में दब गए. लोगों ने मलबे में दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इसमें गंभीर घायल होने पर चिकित्सकों ने सीमा देवी और कांति देवी को जयपुर रेफर कर दिया.
पढ़ें. Karauli Temple Collapse Case: महिला के शव संग धरने पर बैठा सर्व समाज, रखी डिमांड
घायल सीमा देवी ने जयपुर पहुंचते ही दम तोड़ दिया. दूसरी गंभीर घायल महिला कांति देवी का पिछले 15 दिनों से जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था. मंगलवार को उसने भी दम तोड़ दिया. बुधवार को जब कांति देवी का शव सपोटरा पहुंचा तो सर्व समाज के लोगों ने धरना शुरू कर दिया. शिव मंदिर को गिराने और मलबे में दबने से हुई मौत से गुस्साए जांगिड़ समाज के लोगों ने भी गांव पहुंचकर धरने को समर्थन दिया है. साथ ही पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है.
यह है मांग : समाज के लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी और दोषी ठेकेदार, मुनीम सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए. मांगे पूरी होने तक धरना जारी रहेगा और शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. सपोटरा के सर्व समाज के लोगों ने सपोटरा के बाजार को पूरी तरह बंद रखकर धरने को समर्थन दिया है. उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर लोगों से से समझाइश की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर डटे हुए हैं.