करौली. जिले में छात्र को गोली मारने के मामले में बुधवार को परिजनों ने करौली-हिंडौन रोड (Karauli Student Shooting Case) को जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंप आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो 7 दिन बाद वो फिर से आंदोलन को (Youth shot in Karauli) मजबूर होंगे. दरअसल, मंगलवार को स्कूल से घर लौटने के क्रम में 12वीं के छात्र ने अंजनी माता मंदिर के पास शराब पी रहे युवक-युवतियों को टोका था. जिसके बाद आरोपियों ने छात्र को गोली मार दी थी.
हमले में जख्मी छात्र की शिनाख्त योगेश पुत्र गोविंद राजपूत निवासी बिरवास के रूप में हुई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना के दौरान छात्र स्कूल से पढ़कर अपने घर जा रहा था, तभी उसको अंजनी माता मंदिर के पास चार युवक और दो युवतियां (Accused drinking at Anjani Mata Temple) शराब पीते दिखे. इस पर योगेश ने उनको शराब पीने से मना किया. जिससे खफा होकर युवकों ने योगेश से गाली गलौच शुरू कर दी और उसकी पीठ पर गोली मार दी. घटना के बाद जख्मी छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें - युवक-युवतियों को शराब पीने से टोकना छात्र को पड़ा भारी, मारी गोली
वहीं, बुधवार को आक्रोशित परिजनों ने करौली-हिंडौन मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना मिलने पर करौली डीएसपी दीपक गर्ग और कोतवाली थाना अधिकारी उदयभान सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने समझाइश कर आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. साथ ही आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार का अश्वासन दिया. जिसके बाद जाम खुल सका. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर परिजनों ने एसपी नारायण टोगस को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की अविलंब गिरफ्तार की मांग की.
मांची सरपंच प्रकाश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. सरपंच ने बताया कि एसपी से अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने की भी मांग की गई. जिस पर एसपी ने चौकी की जमीन के लिए ग्राम पंचायत से पट्टा स्वीकृत करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के समीप सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ताकि असामाजिक तत्वों की हरकतों पर नजर रखी जा सके. इस दौरान सरपंच प्रकाश मीणा ने पीड़ित परिजनों को 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई.