करौली. पुलिस ने गुरुवार शाम को अवैध मादक पदार्थ स्मैक (ड्रग्स) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का खुलासा करते हुए 180 ग्राम स्मैक जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जब्त स्मैक का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 25 लाख रुपये बताया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ 'Operation Flush Out' अभियान चला रही है. इसके तहत साइबर सेल एवं थानाधिकारी कुडगांव ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुख्य तस्कर बलराम पुत्र सूकालाल मीना निवासी सपोटरा, बारां जिले के कल्याण पुत्र लक्ष्मण और रामसिंह पुत्र मथुरा लाल मीना को कुल 180 ग्राम स्मैक एवं परिवहन में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें: Cyber Fraud In Jodhpur: एनिडेस्क एप्प से सायबर ठगों ने पार किये बुजुर्ग के खाते से 9 लाख
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. कई अन्य अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है.