ETV Bharat / state

करौली: पुलिस ने अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के सरगना सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार - आरोपियों गिरफ्तार

करौली पुलिस ने अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य सरगना के खिलाफ पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने सहित कई मामलों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 2 दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में चंदन के पेड़, अवैध हथियार और कार बरामद की है.

अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह, Karauli News
करौली पुलिस ने अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 4:36 AM IST

करौली. जिला पुलिस की स्पेशल और साइबर टीम ने पुलिस अधीक्षक के मृदुल कच्छावा निर्देशन में अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चंदन के पेड़, 315 बोर का अवैध देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद किया है. करौली एसपी की ओर से आरोपियों के खिलाफ चंदन चोरी के 3 प्रकरणों में 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. मुख्य सरगना के खिलाफ पुलिस कांस्टेबल की हत्या सहित चोरी, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के करीब 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

करौली पुलिस ने अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को देना चाहिए इस्तीफा

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि करौली जिले में काफी समय से चंदन चोरी की वारदात हो रही थी. उन्होंने कहा कि मेरे पदभार ग्रहण करने के बाद भी यहां 2 बार चंदन चोरी की वारदात हुई थी. वारदातों को लेकर लोगों में भी काफी नाराजगी थी. इस पर वारदातों को गंभीरता से लेते हुए डीएसटी टीम और साइबर टीम का गठन कर रणनीति बनाई गई. इस पर दोनों टीमों ने सम्मिलित कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय चंदन चोर तस्करों के मुख्य सरगना नदीम उर्फ पनडुब्बी (निवासी-कन्नौज,उत्तर प्रदेश), आरोपी सुदर्शन सैनी (निवासी-सीतापुर, उतरप्रदेश) हरिदर्शन उर्फ छोटू सैनी (निवासी-सीतापुर, उतरप्रदेश), रामबाबू जाटव (निवासी-कन्नौज, उतरप्रदेश) को मेरठ-मोदी नगर हाईवे से गिरफ्तार करने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ये चंदन चोर तस्कर गिरोह मुख्य रूप से राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और अन्य कई राज्यों में चंदन चोरी की वारदातें कर चुके हैं. इनके खिलाफ कई पुराने मुकदमें भी दर्ज हैं और इन्होंने कई वारदातें भी कबूली हैं. करौली में भी चंदन चोरी की वारदातों को इसी गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चंदन के पेड़ बरामद किए हैं. इसके अलावा एक अवैध देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और तस्करी में उपयोग में ली जाने वाली एक यूपी नंबर की एक्सेंट कार बरामद की है.

पढ़ें: Special: मानसून आया पर अच्छी बारिश की बाट जोह रहे किसान, अब तक नहीं हुई बुवाई

एसपी ने कहा कि मामले में बड़ी बात ये भी है कि डीएसटी टीम द्वारा पिछले सप्ताहभर से इनको ट्रैक करते हुए 500 किलोमीटर दूर मेरठ से गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला नदीम उर्फ पनडुब्बी चंदन तस्कर गिरोह का सरगना है. इस पर पहले पुलिस कांस्टेबल की हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और डकैती के सहित 2 दर्जन मामले राजस्थान, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट में भी इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में कार्रवाई की गई है. एसपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. कई वारदातों में खुलासे की संभावना है.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि चंदन तस्कर गिरोह के चारों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग चंदन के पेड़ों की तस्करी कई वर्षों से कर रहे हैं. गिरोह के सदस्यों द्वारा पेड़ काटने से पहले 5-7 दिन पहले दिन में रेकी कर चंदन के पुराने पेड़ को चिन्हित किया जाता था. उसके बाद वारदात वाले दिन गिरोह के सदस्य कार में सवार होकर मौके पर पहुंचते थे. एक व्यक्ति कार को लेकर मौके से करीब 10-12 किलोमीटर दूर जाकर किसी होटल या ढाबे पर खाना खाने के बहाने वहीं पर गाड़ी खड़ी कर इंतजार करता था. बाकी सदस्य अंधेरे में जाकर चिन्हित किए गए पेड़ों की टहनियों को अन्य पेड़ों से रस्सियों से बांध देते थे. फिर हाथ वाली आरी से पेड़ को काटते थे, जिससे पेड़ के गिरने की आवाज ना हो. पेड़ के तने को काटकर उसके एक से डेढ़ फीट के टुकड़े किए जाते थे. इसके बाद टुकड़ों को उठाकर चालक को बताए हुए सांकेतिक स्थान के पास रख देते थे. चंदन के पेड़ को काटने और संपूर्ण कार्रवाई होने के बाद चालक को फोन कर बुलाया जाता था. इसके बाद तुरंत लकड़ियों को गाड़ी की डिग्गी में डाल कर मौके से रवाना हो जाते थे. करौली जिले में भी इसी तरह से इन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है.

करौली. जिला पुलिस की स्पेशल और साइबर टीम ने पुलिस अधीक्षक के मृदुल कच्छावा निर्देशन में अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चंदन के पेड़, 315 बोर का अवैध देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद किया है. करौली एसपी की ओर से आरोपियों के खिलाफ चंदन चोरी के 3 प्रकरणों में 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. मुख्य सरगना के खिलाफ पुलिस कांस्टेबल की हत्या सहित चोरी, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के करीब 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

करौली पुलिस ने अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को देना चाहिए इस्तीफा

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि करौली जिले में काफी समय से चंदन चोरी की वारदात हो रही थी. उन्होंने कहा कि मेरे पदभार ग्रहण करने के बाद भी यहां 2 बार चंदन चोरी की वारदात हुई थी. वारदातों को लेकर लोगों में भी काफी नाराजगी थी. इस पर वारदातों को गंभीरता से लेते हुए डीएसटी टीम और साइबर टीम का गठन कर रणनीति बनाई गई. इस पर दोनों टीमों ने सम्मिलित कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय चंदन चोर तस्करों के मुख्य सरगना नदीम उर्फ पनडुब्बी (निवासी-कन्नौज,उत्तर प्रदेश), आरोपी सुदर्शन सैनी (निवासी-सीतापुर, उतरप्रदेश) हरिदर्शन उर्फ छोटू सैनी (निवासी-सीतापुर, उतरप्रदेश), रामबाबू जाटव (निवासी-कन्नौज, उतरप्रदेश) को मेरठ-मोदी नगर हाईवे से गिरफ्तार करने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ये चंदन चोर तस्कर गिरोह मुख्य रूप से राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और अन्य कई राज्यों में चंदन चोरी की वारदातें कर चुके हैं. इनके खिलाफ कई पुराने मुकदमें भी दर्ज हैं और इन्होंने कई वारदातें भी कबूली हैं. करौली में भी चंदन चोरी की वारदातों को इसी गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया. आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चंदन के पेड़ बरामद किए हैं. इसके अलावा एक अवैध देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और तस्करी में उपयोग में ली जाने वाली एक यूपी नंबर की एक्सेंट कार बरामद की है.

पढ़ें: Special: मानसून आया पर अच्छी बारिश की बाट जोह रहे किसान, अब तक नहीं हुई बुवाई

एसपी ने कहा कि मामले में बड़ी बात ये भी है कि डीएसटी टीम द्वारा पिछले सप्ताहभर से इनको ट्रैक करते हुए 500 किलोमीटर दूर मेरठ से गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला नदीम उर्फ पनडुब्बी चंदन तस्कर गिरोह का सरगना है. इस पर पहले पुलिस कांस्टेबल की हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और डकैती के सहित 2 दर्जन मामले राजस्थान, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट में भी इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में कार्रवाई की गई है. एसपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. कई वारदातों में खुलासे की संभावना है.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि चंदन तस्कर गिरोह के चारों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग चंदन के पेड़ों की तस्करी कई वर्षों से कर रहे हैं. गिरोह के सदस्यों द्वारा पेड़ काटने से पहले 5-7 दिन पहले दिन में रेकी कर चंदन के पुराने पेड़ को चिन्हित किया जाता था. उसके बाद वारदात वाले दिन गिरोह के सदस्य कार में सवार होकर मौके पर पहुंचते थे. एक व्यक्ति कार को लेकर मौके से करीब 10-12 किलोमीटर दूर जाकर किसी होटल या ढाबे पर खाना खाने के बहाने वहीं पर गाड़ी खड़ी कर इंतजार करता था. बाकी सदस्य अंधेरे में जाकर चिन्हित किए गए पेड़ों की टहनियों को अन्य पेड़ों से रस्सियों से बांध देते थे. फिर हाथ वाली आरी से पेड़ को काटते थे, जिससे पेड़ के गिरने की आवाज ना हो. पेड़ के तने को काटकर उसके एक से डेढ़ फीट के टुकड़े किए जाते थे. इसके बाद टुकड़ों को उठाकर चालक को बताए हुए सांकेतिक स्थान के पास रख देते थे. चंदन के पेड़ को काटने और संपूर्ण कार्रवाई होने के बाद चालक को फोन कर बुलाया जाता था. इसके बाद तुरंत लकड़ियों को गाड़ी की डिग्गी में डाल कर मौके से रवाना हो जाते थे. करौली जिले में भी इसी तरह से इन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.