करौली. सोमवार को करौली विधायक लाखन सिंह ने शहर में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक को आउटडोर में एक चिकित्सक मरीजों को देखते हुए मिला. वहीं वार्डों में चिकित्सकों की ओर से राउंड नहीं करने की शिकायत मिलने पर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी.
सोमवार सुबह अचानक से अस्पताल मे पहुंचे विधायक लाखन सिंह मीना ने अस्पताल के आउटडोर, एक्सरे लैब, कोरोना वार्ड, गहन चिकित्सा ईकाई, कोविड वार्ड सहित अन्य व्यवस्थाओं का औचक निरिक्षण किया. विधायक को अस्पताल में निरिक्षण के दौरान सिर्फ एक चिकित्सक मरीजो को देखता हुआ मिला. वहीं फिमेल वार्ड मे मरीजों से चिकित्सक की ओर से राउंड नहीं करने की शिकायत मिली. जिस पर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को शीघ्र ही व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए.
विधायक ने ऑक्सीजन व्यवस्था, मेडिकल व्यवस्था, कोविड-वार्ड मे मरीजों की स्थिति से रूबरू हुए. इस दौरान विधायक ने अधिकारियों को अस्पताल में सफाई व्यवस्था सृदृढ़ रखने, मरीजों को समय पर चिकित्सा उपलब्ध करवाने, दवाई की उचित व्यवस्था रखने, ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में समुचित व्यवस्था रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद विधायक ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य चिकित्सकों की बैठक लेकर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक सुधार करने की हिदायत दी.
पढ़ें- रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर होटल में घुसे दो पैंथर, मची अफरा-तफरी
विधायक ने पीएमओ को साफ शब्दो मे चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बिल्कुल नहीं चलेगी या तो आप सिस्टम को सुधारो वरना हमको सिस्टम सुधारना पड़ेगा. इस दौरान अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी दिनेश चन्द्र गुप्ता सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी कर्मिक मौजूद रहे.