करौली. एक तरफ राज्य सरकार सख्ती से कोरोना गाइडलाइन पालना करवाने के दावे कर रही है. वहीं करौली जिला मुख्यालय सहित जिले भर में लोगों की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता से कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है लेकिन इसके बावजूद अभी तक जिला प्रशासन ऐसे लापरवाह लोगों पर कोई कठोर एक्शन लेता नजर नहीं आ रहा हैं.
करौली जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न उपखंड जैसे हिंडौन सिटी, टोडाभीम, सपोटरा, नादौती, मंडरायल आदि स्थानों पर लोग महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की खुलकर धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन के साथ-साथ उपखंड प्रशासन और जिले की पुलिस भी ऐसे लापरवाह लोगों पर कठोर कार्रवाई करने के बजाय उदासीन बनी हुई है. जिसके कारण जिले में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता हुआ जा रहा है.
यह भी पढ़ें. करौली : संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल का सपोटरा दौरा, कोरोना गाइडलाइन की पालना का लिया जायजा
जिला मुख्यालय के अस्पताल रोड सब्जी मंडी बाजार में रोजाना इस कदर लोगों की भीड़ उमड़ती है कि मानो लोगों को किसी भी प्रकार से कोरोना संक्रमण के फैलने का जरा भी अंदेशा नहीं हो. लोग बाजारों में खुलेआम बिना मास्क लगाए, बिना सामाजिक दूरी की पालना किए खुलेआम जमकर राज्य सरकार की ओर से जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. हालात यह हैं कि कई बार बाजार में भीड़ उमड़ने के कारण जाम की समस्या भी बन जाती है.
वहीं कई दुकानदार प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर दुकान खोल रहे हैं. दुकानदार गाइडलाइन और नियमों को ताक पर रखते हुए अपनी शटर खोलकर ग्राहकों को दुकानों के भीतर भारी संख्या में एक साथ घुसा लेते हैं और फिर अपनी शटर को लगा लेते हैं. वहीं प्रशासन इन सभी लोगों पर कोई कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आ रहा है.