करौली. उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार करौली जिले के आस्थाधाम कैलादेवी मेले पर फिर एक बार कोरोना का ग्रहण लग गया है. लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों के कारण जिला प्रशासन ने मेला निरस्त करने के शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं. मेला निरस्त होने से साल भर मेले से अपने जीवन का गुजर-बसर करने वाले सैकड़ों दुकानदारों को मायूसी का सामना करना पड़ा है.
जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि आस्था धाम कैलादेवीजी का प्रसिद्ध सत्रह दिवसीय चैत्र नवरात्रा मेला पूर्व की भांति प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता रहा है. इस वर्ष भी 2021 में 8 से 24 अप्रेल तक मेला निर्धारित था. लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने पर सोशल डिस्टेंसिंग करवा पाना मुश्किल है. जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशों की पालना में संक्रमण की रोकथाम को लेकर यह कदम उठाया गया है. ऐसी परिस्थिति में जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि मैनेजर, मंदिर ट्रस्ट, श्रीकैलादेवी की अभिशंषा अनुसार मेले का आयोजन नहीं किया जायेगा.
पढ़ें: खाटू लक्खी मेला संपन्न: द्वादशी पर बाबा से बिछड़ने की घड़ी आई तो भावुक हुए भक्त
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 के संबंध में जारी नवीनतम गाइडलाइन अनुसार, बाहरी राज्य जिले से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी. धार्मिक स्थलों पर आयोजित होने वाले उत्सवों, त्यौहारों, मेलों आदि के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपील की है कि प्रबंध समितियां ऑनलाईन दर्शन की व्यवस्था कराऐं. ऐसे में मैनेजर, ट्रस्ट कैलादेवी ने उक्त अवधि के दौरान मेले का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है.