करौली. जिले में शनिवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते जिला कलेक्टर नन्नूमूल पहाड़िया ने जिले के सभी कार्मिकों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोटा ,बैराज और बीसलपुर बांध से पानी छोड़े जाने से चंबल नदी में पानी की आवक बढ़ने लगी है जिससे चंबल नदी के किनारे बसे गांवों को खतरे की संभावना है. मोसम विभाग ने राजस्थान के 14 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश के चलते अलर्ट घोषित किया है. विभाग ने इन 14 जिलों में करौली को भी शामिल किया है.
पढ़ें. NEET काउंसलिंग को लेकर विवाद जारी, स्टूडेंट्स और परिजनों ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज में दिया धरना
आपकों बता दें कि भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिले के सभी अधिकारियों के शनिवार रविवार के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं. जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष निगरानी, सतकर्ता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नदी, बांध, तालाब, के किनारे बैठकर मादक पदार्थों का सेवन न करें और पानी से सचेत रहें. आपको बता दें कि करौली शहर में रविवार सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही थी जो बाद में तेज बारिश का रूप ले ली है.