ETV Bharat / state

एमएसएमई के क्षेत्र बेहतरीन कार्य के लिए करौली जिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, पीएम मोदी ने कलेक्टर को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित - Rajasthan Today news

एमएसएमई के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए करौली जिला को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया (Karauli district honored at national level) गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की विज्ञान भवन में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को विजेता ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. राजस्थान ने 35 पुरस्कारों में से 4 विभिन्न श्रेणियों में पर कब्जा किया है.

Karauli district honored at national level
जिला कलेक्टर को सम्मानित करते पीएम मोदी
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 6:42 PM IST

करौली. एमएसएमई (MSME) के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए करौली जिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित (Karauli district honored at national level) हुआ है. दिल्ली के विज्ञान भवन में पीएम नरेंद्र मोदी ने जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को विजेता ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित. इस दौरान राजस्थान की उद्योग मंत्री सहित प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

दिल्ली में उद्यमी भारत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करौली जिले को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में दूसरा स्थान पाने के लिए सम्मानित किया. एमएसएमई के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिए गए 35 पुरस्कारों में से राजस्थान ने विभिन्न 4 श्रेणियों में कब्जा जमाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांग विजेता सुनीता गुप्ता के साथ चर्चा की. इस दौरान अशोक पारीक और अनीता लूनिया को भी विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने करौली जिले को बधाई दी है.

पढ़ें: एमएसएमई क्षेत्र में कॉरपोरेट पर प्रतिबंध नहीं, हमारी सरकार निवेश के अनुकूल है: गडकरी

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एमएसएमई सहित उद्योग के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है. प्रदेश भर में स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के उद्योगों को विकसित करने के लिए प्रभावी योजनाएं भी संचालित की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 7-8 अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 आयोजित किया जा रहा है. इसके जरिए प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा राशि का निवेश विभिन्न कंपनियों की ओर से किया जाएगा. इससे न केवल प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. आयुक्त महेन्द्र कुमार पारख ने कहा कि राज्य सरकार की प्रभावी औद्योगिक नीतियों के चलते उद्योग के क्षेत्रों लगातार नवाचार हो रहे हैं. यही वजह है कि राज्य में स्थानीय के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां भी दिलचस्पी दिखा रही हैं. उन्होंने इस अवसर पर पुरस्कार पाने वाले विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी.

पढ़ें:व्यक्तिगत और औद्योगिक ऋणों में वृद्धि दर्ज की गई, गोल्ड लोन में बढ़ोतरी चिंता का विषय: वित्त मंत्रालय

बता दें कि राज्य के सिरोही, धौलपुर, जैसलमेर, बारां और करौली जिलों को ’एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट’ कार्यक्रम के तहत चयन किया जा चुका है, जिनमें से करौली जिले ने बेहतरीन कार्य के लिए दूसरे स्थान प्राप्त किया. ’एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्टस’ कार्यक्रम भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. जिसके जरिए देश के प्रगतिशील जिलों को क्षेत्र विशेष में उल्लेखनीय कार्य के लिए चुना जाता है. इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, एमएसएमई राज्य मंत्री भानू प्रताप सिंह, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, उद्योग आयुक्त महेंद्र कुमार पारख, करौली जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

करौली. एमएसएमई (MSME) के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए करौली जिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित (Karauli district honored at national level) हुआ है. दिल्ली के विज्ञान भवन में पीएम नरेंद्र मोदी ने जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को विजेता ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित. इस दौरान राजस्थान की उद्योग मंत्री सहित प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

दिल्ली में उद्यमी भारत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करौली जिले को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में दूसरा स्थान पाने के लिए सम्मानित किया. एमएसएमई के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिए गए 35 पुरस्कारों में से राजस्थान ने विभिन्न 4 श्रेणियों में कब्जा जमाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांग विजेता सुनीता गुप्ता के साथ चर्चा की. इस दौरान अशोक पारीक और अनीता लूनिया को भी विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने करौली जिले को बधाई दी है.

पढ़ें: एमएसएमई क्षेत्र में कॉरपोरेट पर प्रतिबंध नहीं, हमारी सरकार निवेश के अनुकूल है: गडकरी

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एमएसएमई सहित उद्योग के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है. प्रदेश भर में स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के उद्योगों को विकसित करने के लिए प्रभावी योजनाएं भी संचालित की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 7-8 अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 आयोजित किया जा रहा है. इसके जरिए प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा राशि का निवेश विभिन्न कंपनियों की ओर से किया जाएगा. इससे न केवल प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. आयुक्त महेन्द्र कुमार पारख ने कहा कि राज्य सरकार की प्रभावी औद्योगिक नीतियों के चलते उद्योग के क्षेत्रों लगातार नवाचार हो रहे हैं. यही वजह है कि राज्य में स्थानीय के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां भी दिलचस्पी दिखा रही हैं. उन्होंने इस अवसर पर पुरस्कार पाने वाले विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी.

पढ़ें:व्यक्तिगत और औद्योगिक ऋणों में वृद्धि दर्ज की गई, गोल्ड लोन में बढ़ोतरी चिंता का विषय: वित्त मंत्रालय

बता दें कि राज्य के सिरोही, धौलपुर, जैसलमेर, बारां और करौली जिलों को ’एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट’ कार्यक्रम के तहत चयन किया जा चुका है, जिनमें से करौली जिले ने बेहतरीन कार्य के लिए दूसरे स्थान प्राप्त किया. ’एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्टस’ कार्यक्रम भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. जिसके जरिए देश के प्रगतिशील जिलों को क्षेत्र विशेष में उल्लेखनीय कार्य के लिए चुना जाता है. इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, एमएसएमई राज्य मंत्री भानू प्रताप सिंह, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, उद्योग आयुक्त महेंद्र कुमार पारख, करौली जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.