करौली. जिला कलेक्टर डाक्टर मोहन लाल यादव ने सपोटरा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने पंचायत समिति मे अधिकारियों की समीक्षा मीटिंग लेकर अधिकारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और स्वच्छता को लेकर निर्देश दिए. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करने की बात कही. इस दौरान कलेक्टर ने सरकार की योजनाओं की भी समीक्षा कर अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डाक्टर मोहन लाल यादव ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में छात्रवृत्ति का वितरण नहीं होने और मिड-डे मील को लेकर मिल रही शिकायतों और अनियमितताओं को लेकर कड़ी फटकार लगाई. कलेक्टर ने बीसीएमओ को नसबंदी का 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के साथ ही देश में महामारी के रूप में फैल चुके कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: जयपुर में भूमिगत मेट्रो का निरीक्षण शुरू, रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की टीम ने लिया जायजा
पीएचईडी अभियंता को पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में हेडपंपों को ठीक करने का कार्यक्रम शीघ्र जारी कर गर्मी में आने वाली पेयजल की किल्लत को दूर करने के उपाय करने के निर्देश दिए. पीडब्ल्यूडी अधिकारियो कों सपोटरा और कुड़गांव में सड़क पर पानी भराव की समस्या का समाधान करने और करणपुर सड़क मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण करने के लिए कहा. पशुपालन चिकित्साधिकारी को क्षेत्र में गौशाला को बढ़ावा देने और पशुओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए. क्षेत्रीय वन अधिकारी को सपोटरा क्षेत्र में चल रही सभी अवैध आरा मशीनों को सीज कर पाबंद करने और वन भूमि पर से अतिक्रमण को हटाने के साथ ही ग्रीष्म ऋतु में जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्रों में आने से रोकने के लिए प्रयास करने को लेकर निर्देशित किया. बैठक मे एसडीएम अंशुल कुमार सिंह सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.