करौली. जिले में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक का नाम राहुल था और वह मध्य प्रदेश के भिंड का रहने वाला था. वह करौली के इंदिरा कॉलोनी निवासी अपनी बहन के पास राखी बंधवाने आया था.
रविवार को वह करौली के माची गांव स्थित बुआ के घर पर आया हुआ था. इस दौरान वह फोन पर बात करते हुए छत पर चला गया . इसी दौरान बात करते समय राहुल हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया जिसके कारण करंट लगने वह गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर हालत में परिजनों ने घायल को करौली चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें. श्रीगंगानगरः मिलावट का ऐसा कारोबार कि कार्रवाई करने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम भी हैरान
वहीं घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.