ETV Bharat / state

कोरोना रोकथाम के लिए करौली प्रशासन सख्त, 856 लोगों के चालान काट कर वसूले 95 हजार 100 रुपए

करौली में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना करवाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. इस बीच कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर 273 वाहनों को जब्त करते हुए 116 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही 856 लोगों से 95 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

Karauli news, Karauli Administration Strict
कोरोना रोकथाम के लिए करौली प्रशासन सख्त
author img

By

Published : May 5, 2021, 10:48 PM IST

करौली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 3 मई से लागू किए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना के प्रति लोगों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन करौली सख्त हो गया है और सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर शिकंजा करते हुए सरकार की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलने के साथ क्वॉरंटाइन करने की कार्रवाई करने लग गया है, जिसके कारण जिलेभर के लोगों में कोरोना महामारी के प्रति प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. वहीं अब सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगा है.

बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर राजस्थान सरकार पूरी तरह से अलर्ट है, ताकि लोगों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके. सरकार के द्वारा महामारी से बचाने के लिए पूर्व में जन अनुशासन पखवाड़ा भी लगाया गया, तो 3 मई से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर दिया गया, ताकि लोग कोरोना महामारी से बच सकें. पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला मुख्यालय करौली सहित उपखंड मुख्यालय हिंडौन सिटी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती, मंडरायल आदि स्थानों पर सरकार के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के अनुरूप जिले भर में सड़कों पर एवं बिना कारण के बाजारों में घूमते हुए पाए जाने पर कुल 273 वाहनों को जब्त करते हुए 116 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें नेगेटिव रिपोर्ट आने तक संस्थागत क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा कोरोना महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले जिले भर के कुल 856 लोगों से 95,100 रुपए का जुर्माना वसूलते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में रहने की हिदायत दी.

सपोटरा पुलिस निभा रही अच्छी भूमिका, होमगार्ड बने लापरवाह

जिले के उपखंड मुख्यालय सपोटरा थाना पुलिस के द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाने, लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने, बेवजह सड़कों पर घूमने, अनावश्यक बाजार में भीड़ करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के प्रति सपोटरा पुलिस अच्छी भूमिका निभाते हुए नजर आ रही है, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस का साथ निभाने के लिए लगाए गए हैं. होमगार्ड अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं. जिसके कारण सपोटरा पुलिस की मेहनत का सार्थक परिणाम देखने को नहीं मिल पा रहा है. सपोटरा थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना के प्रति हमेशा लोगों को जागरूक करते हुए, गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने सहित 24 घंटे अपनी ड्यूटी के प्रति अलर्ट नजर आते हैं और सपोटरा पुलिस के जवान भी अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह से दिन रात मेहनत करते हुए लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं ताकि सपोटरा उपखंड क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के लिए भाजपा जिम्मेदार: परिवहन मंत्री

वहीं सपोटरा पुलिस की मदद के लिए लगाए गए होमगार्ड बाजार में अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाह बने रहते हैं. सपोटरा उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश मीणा, कैलादेवी सीओ महावीर प्रसाद मीना, थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, तहसीलदार प्रकाश चंद मीणा दिनभर सपोटरा क्षेत्र के बाजारों का दौरा करते हुए लोगों से सरकार के द्वारा लागू किए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की कोरोना गाइडलाइन की पालना करने, अपने चेहरे पर मास्क लगाने, सामाजिक दूरी की पालना करने सहित प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए नजर आए.

करौली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 3 मई से लागू किए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना के प्रति लोगों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन करौली सख्त हो गया है और सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर शिकंजा करते हुए सरकार की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलने के साथ क्वॉरंटाइन करने की कार्रवाई करने लग गया है, जिसके कारण जिलेभर के लोगों में कोरोना महामारी के प्रति प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. वहीं अब सड़कों पर सन्नाटा नजर आने लगा है.

बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर राजस्थान सरकार पूरी तरह से अलर्ट है, ताकि लोगों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके. सरकार के द्वारा महामारी से बचाने के लिए पूर्व में जन अनुशासन पखवाड़ा भी लगाया गया, तो 3 मई से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू कर दिया गया, ताकि लोग कोरोना महामारी से बच सकें. पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला मुख्यालय करौली सहित उपखंड मुख्यालय हिंडौन सिटी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती, मंडरायल आदि स्थानों पर सरकार के द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के अनुरूप जिले भर में सड़कों पर एवं बिना कारण के बाजारों में घूमते हुए पाए जाने पर कुल 273 वाहनों को जब्त करते हुए 116 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें नेगेटिव रिपोर्ट आने तक संस्थागत क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा कोरोना महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले जिले भर के कुल 856 लोगों से 95,100 रुपए का जुर्माना वसूलते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में रहने की हिदायत दी.

सपोटरा पुलिस निभा रही अच्छी भूमिका, होमगार्ड बने लापरवाह

जिले के उपखंड मुख्यालय सपोटरा थाना पुलिस के द्वारा कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार की गाइडलाइन की पालना करवाने, लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने, बेवजह सड़कों पर घूमने, अनावश्यक बाजार में भीड़ करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के प्रति सपोटरा पुलिस अच्छी भूमिका निभाते हुए नजर आ रही है, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस का साथ निभाने के लिए लगाए गए हैं. होमगार्ड अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं. जिसके कारण सपोटरा पुलिस की मेहनत का सार्थक परिणाम देखने को नहीं मिल पा रहा है. सपोटरा थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना के प्रति हमेशा लोगों को जागरूक करते हुए, गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने सहित 24 घंटे अपनी ड्यूटी के प्रति अलर्ट नजर आते हैं और सपोटरा पुलिस के जवान भी अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह से दिन रात मेहनत करते हुए लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं ताकि सपोटरा उपखंड क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के लिए भाजपा जिम्मेदार: परिवहन मंत्री

वहीं सपोटरा पुलिस की मदद के लिए लगाए गए होमगार्ड बाजार में अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाह बने रहते हैं. सपोटरा उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश मीणा, कैलादेवी सीओ महावीर प्रसाद मीना, थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, तहसीलदार प्रकाश चंद मीणा दिनभर सपोटरा क्षेत्र के बाजारों का दौरा करते हुए लोगों से सरकार के द्वारा लागू किए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की कोरोना गाइडलाइन की पालना करने, अपने चेहरे पर मास्क लगाने, सामाजिक दूरी की पालना करने सहित प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.