करौली. झारखंड राज्य से मजदूरी के लिए करौली के कैलादेवी आस्थाधाम में आए मजदूर लॉकडाउन के चलते फंस गए है. जिन्होंने अब सरकार से मदद की गुहार लगाई है. करौली में 11 मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों के मुताबिक उनके पास अब ना तो रहने का ठिकाना है और ना ही खाने पीने की सामान हैं.
बता दें करीब 40 दिन पहले कैलादेवी मेलें मे यह लोग रोजगार की दृष्टि से झारखंड राज्य के रांची जिला के गांव टांगर से आए थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते कैलादेवी का मेला स्थगित हो गया. उसी बीच लॉकडाउन के आदेश आ गए. ऐसे में झारखंड से आए यह मजदूर फंस गए.
पढ़ेंः पहले स्पेशल ट्रेन से मुंबई से जयपुर...फिर बस से जैसलमेर पहुंचे 50 लोग.. कही ये बात
अब यह अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. यह मजदूर कई बार जिला प्रशासन को भी अवगत करा चुके हैं. फिर भी अभी तक इनके घर जाने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.
मजदूरों ने बताया कि मार्च माह में कैला देवी आस्था धाम मेले में व्यवसाय करने आए थे. लेकिन लॉकडाउन लग जाने के कारण फंस गए. फिलहाल करौली शहर की दद्दा कॉलोनी में एक मकान में किराए से रहते हैं. लेकिन जो रूपये लेकर आए थे. वह अब खत्म हो गए हैं.
पढ़ेंः धौलपुर में खुद को गोली मार कर युवक ने की खुदकुशी
लॉकडाउन में कोई मजदूरी भी नहीं मिल रही है. ऐसे मकान का किराया नहीं चुकता हो रहा है. अब हालात इतने बदतर होते जा रहे हैं कि खाने के भी लाले होने लगे हैं. ऐसे में प्रशासन से कई बार जाने की गुहार लगा चुके है. लेकिन घर जाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं जाने के लिए कोई साधन भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सभी लोग परेशानी की हालत में है.