करौली. जिला मुख्यालय पर सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह कार्यक्रम का एक निजी रिसॉर्ट में आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर ने किया. इस दौरान सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर मोहन लाल यादव ने कहा कि महिलाओं को राज्य और केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का जागरूक रहकर लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने बताया कि बच्ची के जन्म से लेकर पढ़ाई के साथ-साथ शादी तक विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजना संचालित हैं. जिनका महिलाओं को बढचढकर लाभ उठाना चाहिए.
साथ ही कलेक्टर ने कहा कि महिलाएं सक्रिय होकर विभिन्न कार्यक्रमों में भूमिका निभाएं, मातृशक्ति को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहें, भू्र्ण हत्या से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशासहयोगिनी आमजन को जागरूक करें, लडका-लडकी में भेदभाव न करें, महिलाएं अपने बच्चों को वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिये प्रेरित करें, घूघंट प्रथा का त्याग करें, महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें.
वहीं महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 2 से 8 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. जिसके तहत 3 मार्च को राजकीय महाविद्यालय के छात्रावास में चुप्पी तोड़ो दिवस के रूप में मनाया जाएगा. 4 मार्च को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित होगी. 5 मार्च को सिटी पार्क में घूघट प्रथा समाप्ति के प्रयास हेतु हस्ताक्षर अभियान, रैली और कार्यशाला का आयोजन होगा. 6 मार्च को बालिकाओं का भ्रमण कराया जायेगा. 7 मार्च को राउप्रावि कोलीपाडा हिण्डौन में ड्रॉपआउट किशोरी बालिकाओं के लिये खेलकूद प्रतियोगिता और 8 मार्च को प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विशेष जाजम सखी चौपाल का आयोजन किया जायेगा.
पढ़ें- श्रमिकों के साथ सरकार का भद्दा मजाक, पहले मकान बनाने के लिए दिए पैसे, अब ब्याज सहित लौटाने को कहा
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव, न्यायिक मजिस्टेट ऋतु मीना, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शांति वर्मा, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद जाटव, सदस्य अनिल शर्मा, फजले अहमद और दिलीप मीना सहित अन्य लोग मौजूद रहे.