ETV Bharat / state

करौलीः विशाल दिव्यांगजन निशुल्क सहायता शिविर का शुभारंभ, 243 दिव्यांगो को वितरण किए उपकरण - karauli news

करौली में पांचवां विशाल दिव्यांगजन निशुल्क सहायता शिविर का शुभारंभ हुआ. पहले दिन 243 दिव्यांगो को उपकरण वितरण किए. तीन दिन तक चलने वाले इस शिविर में निशुल्क भोजन और निवास की व्यवस्था भी है.

karauli news, rajasthan news, वितरण किए उपकरण, दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर, करौली में जिला मुख्यालय
दिव्यांगो को वितरण किए उपकरण
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 10:16 PM IST

करौली. जिले के मुख्यालय स्थित जैन नसियां में शुक्रवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और सोशल वेलफेयर सोसाइटी करौली की सौजन्य से पांचवां विशाल दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का जिला कलेक्टर ने शुभारंभ किया. इस दौरान पहले दिन 243 दिव्यांजनो को दिव्यांग उपकरण निशुल्क वितरण किए गए है. वहीं यह शिविर 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगा.

विशाल दिव्यांगजन निशुल्क सहायता शिविर

शिविर के शुभारंभ के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबू भाई बीड़ी वालों की स्मृति में दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का शुभारंभ हुआ है. जिले के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि, बाबू भाई के सुपुत्र हर साल ऐसा शिविर आयोजित करते हैं. जिसमें दिव्यांग जनों को निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण करते हैं. तीन दिन तक यह शिविर आयोजित होगा. जिसमें निशुल्क भोजन और निवास की व्यवस्था भी की है. वहीं दिव्यांग जनों के लिए यह बहुत अच्छी सुविधा है.

पढ़ेंः भाजपा में घनश्याम तिवाड़ी की वापसी की सुगबुगाहट, संघ के जरिए वापसी की कोशिश

शिविर के आयोजक रूखसार हाजी ने बताया की पांचवां विशाल दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दिव्यांग जनों को पहले दिन निशुल्क 14 जयपुर फुट, 8 कैलिपर्स, 98 ट्राई साइकिल, 24 व्हील चेयर, 7 बैसाखी, 69 कान की मशीन, 23 व्रद्ध स्टिक छड़ी, ब्लाइंड स्टिक छड़ी, कुल 243 निशुल्क उपकरणों का वितरण किया गया है.

शिविर में एक हजार लोगों को निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण करने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य फजले अहमद, अनिल शर्मा, सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

करौली. जिले के मुख्यालय स्थित जैन नसियां में शुक्रवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और सोशल वेलफेयर सोसाइटी करौली की सौजन्य से पांचवां विशाल दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का जिला कलेक्टर ने शुभारंभ किया. इस दौरान पहले दिन 243 दिव्यांजनो को दिव्यांग उपकरण निशुल्क वितरण किए गए है. वहीं यह शिविर 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगा.

विशाल दिव्यांगजन निशुल्क सहायता शिविर

शिविर के शुभारंभ के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबू भाई बीड़ी वालों की स्मृति में दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का शुभारंभ हुआ है. जिले के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि, बाबू भाई के सुपुत्र हर साल ऐसा शिविर आयोजित करते हैं. जिसमें दिव्यांग जनों को निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण करते हैं. तीन दिन तक यह शिविर आयोजित होगा. जिसमें निशुल्क भोजन और निवास की व्यवस्था भी की है. वहीं दिव्यांग जनों के लिए यह बहुत अच्छी सुविधा है.

पढ़ेंः भाजपा में घनश्याम तिवाड़ी की वापसी की सुगबुगाहट, संघ के जरिए वापसी की कोशिश

शिविर के आयोजक रूखसार हाजी ने बताया की पांचवां विशाल दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दिव्यांग जनों को पहले दिन निशुल्क 14 जयपुर फुट, 8 कैलिपर्स, 98 ट्राई साइकिल, 24 व्हील चेयर, 7 बैसाखी, 69 कान की मशीन, 23 व्रद्ध स्टिक छड़ी, ब्लाइंड स्टिक छड़ी, कुल 243 निशुल्क उपकरणों का वितरण किया गया है.

शिविर में एक हजार लोगों को निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण करने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य फजले अहमद, अनिल शर्मा, सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Intro:करौली जिला मुख्यालय पर पांचवां विशाल दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का जिला कलेक्टर ने शुभारंभ किया. शिविर 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगा. शिविर में पहले दिन 243 दिव्यांजनो को दिव्यांग उपकरण निशुल्क वितरण किए गये.


Body:करौलीःपांचवां विशाल दिव्यांगजन निशुल्क सहायता शिविर का हुआ शुभारंभ.पहले दिन 243 दिव्यांगो को वितरण किए उपकरण, करौली करौली जिला मुख्यालय स्थित जैन नसियां मे शुक्रवार को पांचवां विशाल दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का जिला कलेक्टर ने शुभारंभ किया. शिविर 7 से 9 फरवरी तक आयोजित होगा. शिविर में पहले दिन 243 दिव्यांजनो को दिव्यांग उपकरण निशुल्क वितरण किए गये. शिविर के शुभारंभ के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबू भाई बीड़ी वालों की स्मृति में दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का शुभारंभ हुआ है. करौली जिले के लिए यह बड़े गौरव की बात है. की बाबू भाई के सुपुत्र हर साल ऐसा शिविर आयोजित करते हैं. जिसमें दिव्यांग जनों को निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण करते हैं. तीन दिन तक यह शिविर आयोजित होगा. जिसमें निशुल्क भोजन निवास की व्यवस्था भी की है. दिव्यांग जनों के लिए यह बहुत अच्छी सुविधा है.जिनको को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है.वह सुविधा यहीं पर ही उपलब्ध हो रही है. शिविर के आयोजक रूखसार हाजी ने.बताया की 7 से 9 फरवरी तक भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी करौली की सौजन्य से स्वर्गीय श्री बाबू भाई बीड़ी वालों की स्मृति में पांचवां विशाल दिव्यांग निशुल्क सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है.शिविर में दिव्यांग जनों को पहले दिन निशुल्क चोदह जयपुर फुट,आठ कैलिपर्स ,अठानवे ट्राई साइकिल,चोबीस व्हील चेयर,सात बैसाखी, उनेतर कान की मशीन,तेईस व्रद्ध स्टिक छड़ी, ब्लाइंड स्टिक छड़ी, कुल 243 निशुल्क उपकरणों का वितरण किया गया है. शिविर में एक हजार लोगों को निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण करने का लक्ष्य रखा है.इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर,जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य फजले अहमद, अनिल शर्मा, सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. वाईट---- डॉक्टर मोहन लाल यादव जिला कलेक्टर करौली.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.