करौली. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच धौलपुर करौली सासंद का लोगों के बीच में नहीं आना इतना नागवार गुजरा की लोगों ने सासंद के गुमशुदी के पर्चे छपाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिए है. पर्चे में लिखा गया है कि दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है, बाकी 24 सांसदों के साथ स्थानीय सांसद करौली-धौलपुर के बाशिंदों को छोड़कर भाग गए हैं. सांसद साहब आप जहां कहीं भी हो वापस लौट आइए जनता आपसे कुछ नहीं कहेगी.
बता दें कि सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे पर्चे पर लिखा हुआ है कि गुमशुदा की तलाश है. घर का नाम मनोज राजौरिया उम्र लगभग 51 वर्ष रंग गेहुंआ, लम्बाई 5 फुट 4 इंच पता संसदीय क्षेत्र करौली धौलपुर पर्चे में लिखा गया है कि सासंद डॉ. मनोज राजोरिया पिछले कई महिनो से दिखाई नहीं दिए हैं. किसी बन्धु को मिले तो तुरंत संसदीय क्षेत्र मे भेज दे. मनोज जी आप जहां कही भी हो वापस आ जाइये, जनता कुछ नही कहेगी समस्त जनता करौली धौलपुर.
पढ़ें- संकट के इस समय में लाइफ सेविंग ही हमारा एक मात्र ध्येय: अशोक गहलोत
वहीं गुमशुदगी मामले पर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि स्टाफ और फैमिली में कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से क्वॉरेंटाइन हूं. कांग्रेसी और असामाजिक तत्वों की ओर से पर्चा वायरल करने का काम किया है, जबकि चिकित्सा मंत्री हर्षवर्धन और रघु शर्मा से फोन पर वार्ता कर संसदीय क्षेत्र की कमियों को अवगत कराया. साथ ही करौली धौलपुर जिला कलेक्टर और चिकित्सा अधिकारियों से चिकित्सा संसाधनों की कमी के बारे फीडबैक लिया है और उसकी लिस्ट मांगी गई है. जल्दी ही फील्ड में भी नजर आऊंगा। निरंतर लोगों से भी फोन के द्वारा संपर्क में हूं.