करौली. गर्मी शुरू होते ही जिलेभर में पानी और बिजली समस्या का संकट गहराने लगाने है. जहां एक ओर लोगों को दैनिक कार्यों के लिए पानी के लिए संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर दिन और रात में बिजली की आंख मिचौली के खेल से लोगों को गर्मी के बढ़ते तापमान को सहना पड़ता है.
रमजान माह में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों सहित जिलेभर में उत्पन्न हो रही समस्याओं के समाधान के लिए सर्वसमाज के युवाओं ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुआ प्रदर्शन किया. जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाड़िया को शिकायती पत्र सौंप सर्वसमाज के युवाओं ने कलेक्टर से समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग की.
सर्वसमाज के जीतू शुक्ला ने बताया की रमजान का माह शुरू हो गया है. रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के लोग देश में अमन-चैन भाईचारा प्रेम और सौहार्द की भावना से रोजे रखते हैं. परन्तु शहर में मुस्लिम इलाके ढोलीथार, बजीरपुर गेट, चटीकना, मुरलीपुरा और हटवाडा आदि बस्तियों में बिजली पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है.
इस प्रकार की गंभीर समस्या रमजान माह में चलती रही तो मुस्लिम समाज के लोगों के रोजे में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सर्वसमाज द्वारा कलेक्टर से इस गंभीर समस्या के निराकरण की मांग की. इस मौके पर शनि शर्मा, नरेन्द्र चौधरी, भानू शर्मा और राकेश सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.