करौली. राजस्थान के ब्यूरोक्रेसी में इन दिनों बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में करौली जिले में नवनियुक्त जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया. कलेक्टर के कार्य ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनको गुलदस्ता भेंट कर माला पहनाकर स्वागत किया.
इसके बाद ईटीवी भारत से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से संबंधित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना और जनता की परेशानियों को दूर करना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. कलेक्टर ने कहा कि जिले के विकास की प्राथमिकताओं को पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिले में हरसंभव बेहतर कार्य करने के प्रयास किए जाएंगे. वर्तमान में हम कोरोना संकट की घड़ी से गुजर रहे हैं. ऐसे में कोरोना से जिलेवासियों को दूर रखा जाए. साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
इसके साथ ही कलेक्टर ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों से जिले की समस्या और सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर चर्चा की. जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा गुरुवार देर रात 103 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी करने के बाद सिद्धार्थ सिहाग को करौली के कलेक्टर पद पर लगाया गया है. वहीं, करौली के निवर्तमान कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव का विशिष्ट शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर में तबादला किया गया.