करौली. जिले में रविवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. जिसके बाद जिले में बिजली चमकने के साथ मुसलाधार बारिश शुरू हुई. इस बारिश जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज किया गया, वहीं दूसरी तरफ यह बारिश किसानों की फसल के लिए फायदेमंद बताई जा रही है.
दरअसल रविवार शाम को अचानक से जिला मुख्यालय सहित सपोटरा इलाके में मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में तेजी से बिजली चमकने लगी और मुसलाधार बारिश होने लगी. साथ ही सर्द हवाएं भी चलने गई. जिससे सर्दी मे इजाफा हुआ. इस बारिश से खेती को फायदा हुआ. जिससे इलाके के किसानों को बड़ी राहत मिली है.
पढे़ंः SMS अस्पताल में 38वां ऑर्गन ट्रांसप्लांट, चिकित्सकों का कहना-अंगदान के लिए अवेयरनेस जरूरी
किसानों की मानें तो फसल पर बूंदाबांदी अमृत बनकर बरसी है. क्योंकि खेतों में अभी किसानों ने रवि की फसल को बोया है. खासकर गेहूं की फसल के साथ चना को भी बारिश से भारी राहत मिली है. वहीं अचानक मौसम परिवर्तन से ठिठुरन बढ़ने से लोग गर्म लिबासों में लिपटे हुए नजर आ रहे है.
धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गोवर्धन पूजा
करौली में रविवार शाम को गोवर्धन का पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया. लोगों ने घरों पर गोबर से गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाकर उसकी पूजा अर्चना की और उसकी परिक्रमा कर अपने और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. गोवर्धन पूजा का क्रम देर शाम तक चलता रहा. इस दौरान सरकार के आतिशबाजी पर रोक के आदेश बेअसर नजर आए. युवाओं ने गोवर्धन पूजा के बाद जमकर पटाखे जलाए.
अन्नकूट प्रसादी का आयोजन
करौली शहर सहित विभिन्न इलाको के मंदिरों में रविवार को गोवर्धन के दिन अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया. अन्नकूट प्रसादी में कढ़ी, बाजरा और खीर-पुआ की प्रसादी बनाकर भगवान को भोग लगाने के बाद लोगो ने पंगत लगाकर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की. हालांकि इस बार कोरोना संकट के चलते कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सीमित दायरे मे अन्नकूट प्रसादी का आयोजन हुआ. अन्नकूट प्रसादी को लेकर मंदिरों में लोग अलसुबह से ही तैयारियों में जुट गए और दिन भर प्रसादी तैयार करने में लगे रहे.