ETV Bharat / state

करौली : पैसों की लालच में रिश्तों को किया तार-तार...कलयुगी पोते ही निकले दादी के हत्यारे - राजस्थान क्राइम न्यूज

तीन दिन पहले 90 साल की बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी, साथ ही उसके हाथ में से चांदी के कड़े निकालकर हत्यारे ले गए थे. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली और दो आरोपियों को पकड़ा है.

Karauli news, Rajasthan crime news
करौली में पोतों ने दादी की हत्या की
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 8:34 PM IST

करौली. हिण्डौन सदर थाना के कोटरी गांव में तीन दिन पहले छप्परपोश में सो रही 90 साल के बुजुर्ग की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्याकांड के दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दोनों ही आरोपी रिश्ते में महिला के पोते लगते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

करौली में पोतों ने दादी की हत्या की

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 26 दिसंबर को कोटरी गांव में घर में सो रही 90 वर्षीय महिला पानबाई की हत्या कर उसके हाथों से चांदी के कड़ों को निकालकर हत्यारे ले गए थे. पुलिस हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. महिला के पुत्र लोहडे पुत्र रामफूल मीना निवासी कोटरी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाकर मां की हत्या करने की आशंका जताई.

एसपी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम का गठन कर हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई. साथ ही साइबर सेल की मदद से संदिग्धों ने मोबाइल नंबरों की सीडीआर लोकेशन निकलवाकर संदिग्ध वीरेन्द्र और अजय से पूछताछ की गई. जिस पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि चांदी के कड़े को बेचकर रुपए प्राप्त करने की लालच में दोनों आरोपियों ने वृद्धा का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और हाथों से चांदी के कड़े निकालकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में नकली डीजल बनाने का भंडाफोड़: 1,30,000 लीटर नकली डीजल बरामद, 5 गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा हत्या करने की बात कबूल करने के बाद दोनों आरोपी अजय पुत्र रामकेश और वीरेंद्र पुत्र कल्ला उर्फ चिम्मन प्रकाश मीना निवासी कोटरी को दबिश देकर कोटरी से ही गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों मृतका के रिश्ते में पोते और दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. पुलिस आरोपियों से हत्या के उपयोग में लिए गए हथियार और चांदी के कड़ों को बरामद करने का प्रयास कर रही है.

करौली. हिण्डौन सदर थाना के कोटरी गांव में तीन दिन पहले छप्परपोश में सो रही 90 साल के बुजुर्ग की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्याकांड के दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दोनों ही आरोपी रिश्ते में महिला के पोते लगते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

करौली में पोतों ने दादी की हत्या की

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 26 दिसंबर को कोटरी गांव में घर में सो रही 90 वर्षीय महिला पानबाई की हत्या कर उसके हाथों से चांदी के कड़ों को निकालकर हत्यारे ले गए थे. पुलिस हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. महिला के पुत्र लोहडे पुत्र रामफूल मीना निवासी कोटरी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाकर मां की हत्या करने की आशंका जताई.

एसपी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम का गठन कर हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गई. साथ ही साइबर सेल की मदद से संदिग्धों ने मोबाइल नंबरों की सीडीआर लोकेशन निकलवाकर संदिग्ध वीरेन्द्र और अजय से पूछताछ की गई. जिस पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों ने बताया कि चांदी के कड़े को बेचकर रुपए प्राप्त करने की लालच में दोनों आरोपियों ने वृद्धा का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और हाथों से चांदी के कड़े निकालकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में नकली डीजल बनाने का भंडाफोड़: 1,30,000 लीटर नकली डीजल बरामद, 5 गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा हत्या करने की बात कबूल करने के बाद दोनों आरोपी अजय पुत्र रामकेश और वीरेंद्र पुत्र कल्ला उर्फ चिम्मन प्रकाश मीना निवासी कोटरी को दबिश देकर कोटरी से ही गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों मृतका के रिश्ते में पोते और दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. पुलिस आरोपियों से हत्या के उपयोग में लिए गए हथियार और चांदी के कड़ों को बरामद करने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.