करौली. पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को करौली प्रधान इन्दू देवी की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र की जनसमस्याओं, योजनाओं सहित जैव विविधता के लिए ब्लॉक लेवल पर कमेटियों का गठन करने को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल सहित अन्य समस्याओं का मुद्दा उठाया गया. जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाए कि साधारण सभा के दौरान बताई जाने वाली समस्या जस की तस बनी हुई है. विभाग के अधिकारी इसका समाधान करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं.
बैठक में करौली प्रधान इंदु देवी ने कांग्रेस के शासन में पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं का जमकर बखान किया. प्रधान ने कहा कि पीएम की योजनाओं का अधिकारी ध्यान रखे और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं. प्रधान ने पेंडिंग पड़े केसों का शीघ्र निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
पढ़े: दिवाली की खरीदारी के लिए जयपुर में 'देसी बाजार', महिलाओं ने हैंडमेड आइटम्स की लगाई 70 स्टॉल्स
साधारण सभा की बैठक में सूचना के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, चिकित्सा, आईसीडीएस और बिजली सहित आदि विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे. ऐसे में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर विकास अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. इस दौरान नवनियुक्त विकास अधिकारी नीरज शर्मा का जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया.
विकास अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली बैठक है. साधारण सभा की बैठक महत्वपूर्ण बैठक होती है. जिसमे कुछ अधिकारी अनुपस्थित रहे हैं. उनके खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सभी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा और उनको पाबंद किया जाएगा, क्योंकि फील्ड की जो भी सामाजिक समस्याएं हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके. बता दें कि शुक्रवार को प्रथम बैठक थी, इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों की समस्या को सुना गया है, आगे कारवाई की जाएगी.