करौली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयन्ती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस 75वीं वर्षगांठ को लेकर पूरे देश में अमृत महोत्सव शुरू किया गया है. इस उपलक्ष में शुक्रवार को दांडी मार्च दिवस पर नगाडखाने से दांडी यात्रा और गांधी संदेश यात्रा निकाली गई. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई.
संदेश यात्रा में करौली शहरवासियों, विद्यालयों के छात्र छात्राओं, स्काउट गाइड, एनसीसी गाइड ने बढ चढकर भागीदारी निभाई. संदेश यात्रा में छात्र छात्राओं ने गांधीजी के भजनों को ढोल मंजीरों के साथ गाया. छात्र-छात्रा गांधीजी के संदेश की तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए शहर की सड़कों पर निकले.
शहरवासी भी गांधीजी की संदेश यात्रा के नारों को सुनकर गांधीजी के नारे लगाने लगे. संदेश यात्रा फूटाकोट, नई मंडी, वजीरपुर गेट होते हुए कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए स्वतंत्रता सेनानी चिरंजीलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई.
पढ़ें- भाजपा की कोशिश हमेशा इतिहास को एकपक्षीय दिखाने की रही : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
स्वतंन्त्रता सेनानी चिरंजीलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आजादी के अमृत महोत्सव की शुरूआत हुई. इस दौरान सर्वधर्म सभा का आयोजन कर गांधीजी के भजन प्रस्तुत किये गये. साथ ही अपने व्यवहार में गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण करते हुए असत्य से सत्य की ओर, अंधकार से उजाले की ओर, अज्ञान से ज्ञान की ओर और मृत्यु से अमरता की ओर चलने की प्रेरणा दी गई.
साथ ही विश्वबंधुत्व की भावना में मन में जागृत करने के लिए भी सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. संदेश यात्रा में महात्मा गांधी जीवनदर्शन समिति के युवा समन्वयक प्रेमसिंह माली, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी आमजन उपस्थित रहे.