करौली. श्री महावीर जी कस्बे में 123 वां निःशुल्क नेत्र, कान शिविर का आयोजन हुआ. शिविर का उद्घाटन करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने किया. शिविर में 350 लोगों को निशुल्क श्रवण यंत्र और आंख के चश्मे वितरण किये गये. 35 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया.
अतिशय क्षेत्र प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने बताया, कि रामनारायण कृष्ण देवी जैन फाउंडेशन नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित नेत्र, कान चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करौली धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने विधिवत रूप से किया. शिविर का आयोजन श्री महावीर जी के योग प्राकृतिक चिकित्सा एवं शोध संस्थान में आयोजित हुआ. शिविर में क्षेत्र से करीब 500 से भी अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ. जिसमें से जांच के बाद 35 लोगों को नेत्र आपरेशन के लिए चयनित किया गया.
पढ़ें- दीक्षांत समारोह: मुख्य अतिथि सीईसी सुनील अरोड़ा ने युवाओं के स्किलफुल होने पर दिया जोर
वहीं लगभग 350 लोगो को श्रवण यंत्र, और नेत्र रोगियों को नि:शुल्क चश्मे वितरण किए गए. क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कहा की नेत्र ज्योति प्रदान करने से बड़ा कोई पुण्य का काम नहीं होता आप सभी की दुआओं से आयोजकों का आत्मबल बढ़ता है. इस दौरान कस्बे के भाजपा नेताओं ने क्षेत्र मे पेयजल व्यवस्था सुधारने और गंभीर नदी पर एनीकट निर्माण की मांग की. इस पर सांसद ने शीघ्र ही समस्या समाधान का भरोसा दिया.