करौली. खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश मीना ने शुक्रवार को करौली के मण्डरायल में पंचायत समिति भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया. इससे पूर्व मंत्री हनुमान मंदिर पर चल रही भागवतकथा में पहुंचे. जहां मंदिर पर धोक लगाकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.
इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री का माला और साफा बांधकर स्वागत किया.इस अवसर एसडीएम रामनिवास मीना, कार्यवाहक तहसीलदार प्रकाश चन्द मीना, विकास अधिकारी कन्हैया लाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर रमेश मीना ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की सरकार क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है.कांग्रेस सरकार की हमेशा से गरीबो के हित में कार्य करने की मनसा रही है.
पढ़ेंः वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद
वहीं सरकार ने मण्डरायल में पंचायत समिति निर्माण के लिए दो करोड़ छियालीस लाख चालीस हजार की राशि स्वीकृत की है. जिसे सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 11 माह के अंतर्गत कार्य कराया जाएगा.इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों की जनसुनवाई की. ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन नही मिलने की शिकायत की.इस पर मंत्री ने विकास अधिकारी कन्हैया लाल से जल्द पेंशन शुरू कराने के निर्देश दिए.