करौली. जिले में कोहरे और सर्दी का दौर बुधवार को दूसरे भी जारी रहा. तेज सर्द हवाओं और बादलों की आवाजाही से लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल पाई. बाजारों में भी चहल-पहल कम नजर आयी.जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकलते नजर आए.
बता दें, कि लोगों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म लिबासों और अलाव का सहारा लिया. सर्दी के चलते स्थानीय लोगों की दिनचर्या में परिवर्तन देखा गया. घने कोहरे के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहन चालकों को लाइट जलाकर धीमी रफ्तार में वाहनों को चलाना पड़ा.
यह भी पढे़ं : भरतपुर के रूपवास का जवान कुपवाड़ा में शहीद, 17 दिन पहले ही हुई थी शादी
सर्दी बढ़ने से गर्म खाद्य पदार्थों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है. इधर तेज सर्दी बढ़ने से फसल में भी रंगत आने लगी है. किसानों ने बताया, कि जितनी ज्यादा ठंड होगी, उतनी गेहूं की फसल के लिए लाभकारी होगी. लेकिन ज्यादा तापमान गिरने से सरसों की फसल पर खराब असर होगा. पारा गिरने से खेतों में ओस की बूंद बर्फ की तरह जम जाती है. जिससे फसल पर असर पड़ता है.