ETV Bharat / state

करौली में किसानों ने मदद को बढ़ाये हाथ, जरूरतमंदों को सौंपा 600 मन अनाज

कोरोना संकट मे गरीब असहाय दिहाड़ी मजदूर लोगों के लिए करौली जिले के टोडाभीम नगर पालिका क्षेत्र के किसानों ने जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर दर्जनों किसानों ने एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा और पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव को 600 मन अनाज सौंपा और उसे क्षेत्र में जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों को वितरण कराने की अपील की.

karauli news, corona virus, करौली न्यूज, कोरोना वायरस
करौली में किसानों ने मदद को बढ़ाये हाथ
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 2:34 PM IST

करौली. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन-2 का ऐलान कर दिया गया है. अतिआवश्यक कामों को छोड़कर किसी चीज के लिए घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है, लेकिन रोज कमाने खाने वालों के लिए घर पर बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. ऐसे गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजदूर लोगों के लिये जिले के टोडाभीम के किसानों ने 600 मन गेहूं प्रशासन को सौंपकर इंसानियत की मिसाल पेश की है. साथ ही क्षेत्रीय विधायक द्वारा भी 111 मन अनाज क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भेंट कर एक सराहनीय पहल की है.

करौली में किसानों ने मदद को बढ़ाये हाथ

बता दें, कि विश्वव्यापी महामारी घोषित हो चुका कोरोना वायरस संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन के चलते किसी भी आदमी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. जिससे गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजदूर तबके के लोगों को अपने पेट पालने के लाले पड़ रहे है. यहां तक कि भूखा सोने की आफत आने लगी है. कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए जिसको लेकर शासन, प्रशासन, भामाशाहों और सामाजिक लोगों के साथ-साथ खुद किसानों द्वारा असहाय लोगो के लिए काफी मदद की जा रही है.

पढ़ेंः अगर कोरोना मरीज की आरबीसी डैमेज होती है...तो प्लाज्मा थेरेपी के जरिए कर सकते हैं ठीकः डॉ. राजन नंदा

कोरोना संकट मे गरीब असहाय दिहाड़ी मजदूर लोगों के लिए करौली जिले के टोडाभीम नगर पालिका क्षेत्र के किसानों ने जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर दर्जनों किसानों ने एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा और पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव को 600 मन अनाज सौंपा और उसे क्षेत्र में जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों को वितरण कराने की अपील की.

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीणा के द्वारा भी 111 मन अनाज क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भेंटकर एक सराहनीय पहल की है. किसानों के द्वारा की गई इस पहल की उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा के द्वारा सराहना करते हुए किसानों का आभार जताया. साथ ही क्षेत्र के लोगों से इसी तरह जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की. एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा ने कोरोना संकट की घड़ी में किसानों और विधायक द्वारा सहायता सौंपने पर आभार जताया.

पढ़ेंः लॉकडाउन पर पसोपेश में राजस्थान, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मांगे अधिकार

बता दें, कि कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में दिनोंदिन रफ्तार के साथ बढ़ता ही जा रहा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 2328 के पास पहुंच चुकी हैं. वहीं, 51 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है. ऐसे में शासन से प्रशासन और जागरूक लोगों द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों को राहत सामग्री सौंपी जा रही है.

करौली. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन-2 का ऐलान कर दिया गया है. अतिआवश्यक कामों को छोड़कर किसी चीज के लिए घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है, लेकिन रोज कमाने खाने वालों के लिए घर पर बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. ऐसे गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजदूर लोगों के लिये जिले के टोडाभीम के किसानों ने 600 मन गेहूं प्रशासन को सौंपकर इंसानियत की मिसाल पेश की है. साथ ही क्षेत्रीय विधायक द्वारा भी 111 मन अनाज क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भेंट कर एक सराहनीय पहल की है.

करौली में किसानों ने मदद को बढ़ाये हाथ

बता दें, कि विश्वव्यापी महामारी घोषित हो चुका कोरोना वायरस संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन के चलते किसी भी आदमी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. जिससे गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजदूर तबके के लोगों को अपने पेट पालने के लाले पड़ रहे है. यहां तक कि भूखा सोने की आफत आने लगी है. कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए जिसको लेकर शासन, प्रशासन, भामाशाहों और सामाजिक लोगों के साथ-साथ खुद किसानों द्वारा असहाय लोगो के लिए काफी मदद की जा रही है.

पढ़ेंः अगर कोरोना मरीज की आरबीसी डैमेज होती है...तो प्लाज्मा थेरेपी के जरिए कर सकते हैं ठीकः डॉ. राजन नंदा

कोरोना संकट मे गरीब असहाय दिहाड़ी मजदूर लोगों के लिए करौली जिले के टोडाभीम नगर पालिका क्षेत्र के किसानों ने जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर दर्जनों किसानों ने एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा और पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव को 600 मन अनाज सौंपा और उसे क्षेत्र में जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों को वितरण कराने की अपील की.

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीणा के द्वारा भी 111 मन अनाज क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भेंटकर एक सराहनीय पहल की है. किसानों के द्वारा की गई इस पहल की उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा के द्वारा सराहना करते हुए किसानों का आभार जताया. साथ ही क्षेत्र के लोगों से इसी तरह जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की. एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा ने कोरोना संकट की घड़ी में किसानों और विधायक द्वारा सहायता सौंपने पर आभार जताया.

पढ़ेंः लॉकडाउन पर पसोपेश में राजस्थान, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मांगे अधिकार

बता दें, कि कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में दिनोंदिन रफ्तार के साथ बढ़ता ही जा रहा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 2328 के पास पहुंच चुकी हैं. वहीं, 51 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है. ऐसे में शासन से प्रशासन और जागरूक लोगों द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों को राहत सामग्री सौंपी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.