ETV Bharat / state

करौली : सरपंच के बाद उपसरपंच का हुआ चुनाव, अधिकांश हुए निर्विरोध निर्वाचित - चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

करौली में पंचायत चुनाव 2020 द्वितीय चरण के तहत टोडाभीम पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में रविवार को उपसरपंच का चुनाव हुआ. जिसमें अधिकांश उप सरपंच निर्विरोध चुने गए. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.

उपसरपंच का हुआ चुनाव, Election of Deputy Superintendent
उपसरपंच का हुआ चुनाव
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 6:28 PM IST

करौली. पंचायत चुनाव 2020 द्वितीय चरण के तहत करौली के टोडाभीम पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में पंच सरपंच के चुनाव के बाद रविवार को उपसरपंच का चुनाव हुआ. जिसमें अधिकांश उप सरपंच निर्विरोध चुने गए. उपसरपंचो का समर्थकों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया.

चुनाव कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार टोडाभीम पंचायत समिति की अजीजपुर में मेहताब खान, बालघाट मे जरीना बेगम, भजेडा में गनगौर देवी, भनकपुरा मे प्रीति. भंडारी अंदरूनी मे हरदेवी, भीमपुर मे निन्नो देवी. भोपुर मे केशूली देवी, बौल में राधा देवी, देवलेन में मनोहरी, धवान में रेशम देवी, गोरडा में विनोद कुमार, जगदीशपुरा में रूपे गुर्जर, जौल में गोविंद कुमार, झाडीसा में लालाराम, कमालपुरा में प्रेमी देवी, कंजोली में रामरति, कटरा अजीज में कमला देवी, खेडी में नरहरि मीना, खोहरा में सीमा देवी, करीरी में दामोदर प्रजापत, किरवाडा में शीला कुमारी मीना, कुढावल में गुड्डी देवी मीना, लपावली में रामकेश, मांचडी में धर्मसिंह मीना, महमदपुर में गुड्डी देवी, मंडेरू मे विजय सिंह मीना, मान्नौज में रुपसिंह मीना, महस्वा में मंगती लाल महावर, मातासूला में शीला बाई, मोरडा में सीमा देवी, मूडिया में फरीदा बानो, नांगल मांडल में सागर देवी, नांगल शेरपुर में बृजकिशोर मीना, निसूरा में कावेरी देवी, पदमपुरा में मेघराम मीना, पहाडी में कश्मीरा, पाडला खालसा में द्वारका प्रसाद, रानौली में बाबूलाल बैरवा, शहराकर मे सूरज बैरवा, सांकरवाडा में सादिका बानो, शेखपुरा में सुरेंद्र कुमार मीणा, सिघांनिया मे मिट्ठू राम और उरदैन में करण सिंह गुर्जर उपसरपंच निर्वाचित हुए हैं.

पढ़ेंः अपराध पर सियासत: राजस्थान की सड़कों पर उतरेंगीं दो राजनीतिक पार्टियां, बीजेपी करेगी प्रदर्शन तो कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

इनमें से ज्यादातर पंचायत के उपसरपंच निर्विरोध घोषित किए गए. वहीं देवलेन, गोरडा, जौल, किरवाड़ा, मंडेरु, मान्नौज, मोरडा, शहराकर ग्राम पंचायतों में पंचों के माध्यम से मत डलवाकर उपसरपंच घोषित किये गए है.

करौली. पंचायत चुनाव 2020 द्वितीय चरण के तहत करौली के टोडाभीम पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में पंच सरपंच के चुनाव के बाद रविवार को उपसरपंच का चुनाव हुआ. जिसमें अधिकांश उप सरपंच निर्विरोध चुने गए. उपसरपंचो का समर्थकों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया.

चुनाव कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार टोडाभीम पंचायत समिति की अजीजपुर में मेहताब खान, बालघाट मे जरीना बेगम, भजेडा में गनगौर देवी, भनकपुरा मे प्रीति. भंडारी अंदरूनी मे हरदेवी, भीमपुर मे निन्नो देवी. भोपुर मे केशूली देवी, बौल में राधा देवी, देवलेन में मनोहरी, धवान में रेशम देवी, गोरडा में विनोद कुमार, जगदीशपुरा में रूपे गुर्जर, जौल में गोविंद कुमार, झाडीसा में लालाराम, कमालपुरा में प्रेमी देवी, कंजोली में रामरति, कटरा अजीज में कमला देवी, खेडी में नरहरि मीना, खोहरा में सीमा देवी, करीरी में दामोदर प्रजापत, किरवाडा में शीला कुमारी मीना, कुढावल में गुड्डी देवी मीना, लपावली में रामकेश, मांचडी में धर्मसिंह मीना, महमदपुर में गुड्डी देवी, मंडेरू मे विजय सिंह मीना, मान्नौज में रुपसिंह मीना, महस्वा में मंगती लाल महावर, मातासूला में शीला बाई, मोरडा में सीमा देवी, मूडिया में फरीदा बानो, नांगल मांडल में सागर देवी, नांगल शेरपुर में बृजकिशोर मीना, निसूरा में कावेरी देवी, पदमपुरा में मेघराम मीना, पहाडी में कश्मीरा, पाडला खालसा में द्वारका प्रसाद, रानौली में बाबूलाल बैरवा, शहराकर मे सूरज बैरवा, सांकरवाडा में सादिका बानो, शेखपुरा में सुरेंद्र कुमार मीणा, सिघांनिया मे मिट्ठू राम और उरदैन में करण सिंह गुर्जर उपसरपंच निर्वाचित हुए हैं.

पढ़ेंः अपराध पर सियासत: राजस्थान की सड़कों पर उतरेंगीं दो राजनीतिक पार्टियां, बीजेपी करेगी प्रदर्शन तो कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

इनमें से ज्यादातर पंचायत के उपसरपंच निर्विरोध घोषित किए गए. वहीं देवलेन, गोरडा, जौल, किरवाड़ा, मंडेरु, मान्नौज, मोरडा, शहराकर ग्राम पंचायतों में पंचों के माध्यम से मत डलवाकर उपसरपंच घोषित किये गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.