करौली. जिला मुख्यालय सहित जिले भर में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद- उल- फितर के दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ़ कर अमन-चैन और शहर की खुशियों की दुआएं मांगी.
मण्डरायल रोड स्थित लोटनपीर ईदगाह मस्जिद पर हजारों लोगों ने ईद के पाक दिन पर नजाज अदा की, जहां हाफिज खलील अहमद ने ईद की नमाज अदा करायी और सबको ईद-उल-फितर की शुभकामनाऐ दी. मुस्लिम समाज के लोगों ने देश-प्रदेश के लिये अमन चैन की दुआ मांगी.
नमाज के बाद मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. नमाजियों के लिए दान दाताओं द्वारा शरबत और ठंडे जल की व्यवस्था की गई, ताकि नमाज पढ़ने आए किसी भी नवाजी को कोई परेशानी न हो. इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों के चेहरे पर ईद के त्यौहार की मुस्कुराहट नजर आयी. ईद के त्योहार को मद्देनजर रखते हुऐ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सर्तक नजर आये.
पुलिस के जवान ईदगाह के बाहर मस्जिदों के पास बाजारों मे शांति व्यवस्था बनाये हुऐ नजर आये. ईद की नमाज के बाद अम्बेडकर सर्किल स्थित लोटर पीर ईदगाह पर विधायक लाखन सिह कटकड, ASP रविन्द्र सिंह, SDM मुन्नीदेव यादव ने पहुंच कर मुस्लिम समाज के लोगों को ईदुल फितर की शुभकामनायें दी.
इससे पहले मंगलवार रात चांद दिखने के साथ से ही ईद की खुशियो का दौर शुरू हो गया. लोगों ने एक दुसरे को मुबारकबाद दी. बाजारों मे रात तक खरीददारों की चहल-पहल नजर आयी. इस मौके पर मस्जिदों पर विशेष सजावटे की गई.