ETV Bharat / state

हर्षोल्लास के साथ मनाया गई करौली में ईद उल फितर

पूरे देश में बुधवार को ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं. तो वहीं राजस्थान में भी सभी जिलों में ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया.

ईद पर मुस्लिम लोगो ने नमाज पढ मांगी खुशियो की दुआ
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 3:30 PM IST

करौली. जिला मुख्यालय सहित जिले भर में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद- उल- फितर के दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ़ कर अमन-चैन और शहर की खुशियों की दुआएं मांगी.

मण्डरायल रोड स्थित लोटनपीर ईदगाह मस्जिद पर हजारों लोगों ने ईद के पाक दिन पर नजाज अदा की, जहां हाफिज खलील अहमद ने ईद की नमाज अदा करायी और सबको ईद-उल-फितर की शुभकामनाऐ दी. मुस्लिम समाज के लोगों ने देश-प्रदेश के लिये अमन चैन की दुआ मांगी.

नमाज के बाद मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. नमाजियों के लिए दान दाताओं द्वारा शरबत और ठंडे जल की व्यवस्था की गई, ताकि नमाज पढ़ने आए किसी भी नवाजी को कोई परेशानी न हो. इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों के चेहरे पर ईद के त्यौहार की मुस्कुराहट नजर आयी. ईद के त्योहार को मद्देनजर रखते हुऐ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सर्तक नजर आये.

ईद पर मुस्लिम लोगो ने नमाज पढ मांगी खुशियो की दुआ

पुलिस के जवान ईदगाह के बाहर मस्जिदों के पास बाजारों मे शांति व्यवस्था बनाये हुऐ नजर आये. ईद की नमाज के बाद अम्बेडकर सर्किल स्थित लोटर पीर ईदगाह पर विधायक लाखन सिह कटकड, ASP रविन्द्र सिंह, SDM मुन्नीदेव यादव ने पहुंच कर मुस्लिम समाज के लोगों को ईदुल फितर की शुभकामनायें दी.

इससे पहले मंगलवार रात चांद दिखने के साथ से ही ईद की खुशियो का दौर शुरू हो गया. लोगों ने एक दुसरे को मुबारकबाद दी. बाजारों मे रात तक खरीददारों की चहल-पहल नजर आयी. इस मौके पर मस्जिदों पर विशेष सजावटे की गई.

करौली. जिला मुख्यालय सहित जिले भर में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद- उल- फितर के दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ़ कर अमन-चैन और शहर की खुशियों की दुआएं मांगी.

मण्डरायल रोड स्थित लोटनपीर ईदगाह मस्जिद पर हजारों लोगों ने ईद के पाक दिन पर नजाज अदा की, जहां हाफिज खलील अहमद ने ईद की नमाज अदा करायी और सबको ईद-उल-फितर की शुभकामनाऐ दी. मुस्लिम समाज के लोगों ने देश-प्रदेश के लिये अमन चैन की दुआ मांगी.

नमाज के बाद मुस्लिम भाईयों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. नमाजियों के लिए दान दाताओं द्वारा शरबत और ठंडे जल की व्यवस्था की गई, ताकि नमाज पढ़ने आए किसी भी नवाजी को कोई परेशानी न हो. इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों के चेहरे पर ईद के त्यौहार की मुस्कुराहट नजर आयी. ईद के त्योहार को मद्देनजर रखते हुऐ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सर्तक नजर आये.

ईद पर मुस्लिम लोगो ने नमाज पढ मांगी खुशियो की दुआ

पुलिस के जवान ईदगाह के बाहर मस्जिदों के पास बाजारों मे शांति व्यवस्था बनाये हुऐ नजर आये. ईद की नमाज के बाद अम्बेडकर सर्किल स्थित लोटर पीर ईदगाह पर विधायक लाखन सिह कटकड, ASP रविन्द्र सिंह, SDM मुन्नीदेव यादव ने पहुंच कर मुस्लिम समाज के लोगों को ईदुल फितर की शुभकामनायें दी.

इससे पहले मंगलवार रात चांद दिखने के साथ से ही ईद की खुशियो का दौर शुरू हो गया. लोगों ने एक दुसरे को मुबारकबाद दी. बाजारों मे रात तक खरीददारों की चहल-पहल नजर आयी. इस मौके पर मस्जिदों पर विशेष सजावटे की गई.

Intro:अल्ला की इबादत मे एक साथ झुके हजारो शीश,


Body:


अल्ला की इबादत मे एक साथ झुके हजारो शीश,

ईद पर मुस्लिम लोगो ने नमाज पढ मांगी खुशियो की दुआ



करौली


जिला मुख्यालय सहित जिले भर में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया..ईद- उल- फितर के दिन मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ अमन-चैन व शहर की खुशियो की दुआ मांगी.. मण्डरायल रोड स्थित लोटनपीर ईदगाह मस्जिद पर हजारों लोगो ने ईद के पाक दिन पर नजाज अदा की..जहा हाफिज खलील अहमद ने ईद की नमाज अदा करायी और सबको ईद-उल-फितर की शुभकामनाऐ दी.. मुस्लिम समाज के लोगो ने देश प्रदेश के लिये अमन चैन की दुआ मांगी...नमाज के बाद मुस्लिम भाईयो ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी... नमाजियों के लिए दानदाताओं द्वारा शरबत व ठंडे जल की व्यवस्था की गई..ताकि नवाज पढ़ने आए किसी भी नवाजी को कोई परेशानी ना हो. इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग के चेहरे पर ईद के त्यौहार की मुस्कुराहट नजर आयी.ईद के त्योहार को मद्रदेनजर रखते हुऐ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सर्तक नजर आये.. पुलिस के जवान ईदगाह के बाहर मस्जिदो के पास बाजारो मे शांति व्यवस्था बनाये हुऐ नजर आये.. ईद की नमाज के बाद  अम्बेडकर सर्किल स्थित लोटर पीर ईदगाह पर विधायक लाखन सिह कटकड,ASP रविन्द्र सिंह,SDM मुन्नीदेव यादव ने पहुच कर मुस्लिम समाज के लोगो को ईदुलफितर की शुभकामनाऐ दी..


इससे पहले मंगलवार रात चांद दिखने के साथ से ही ईद की खुशियो का दौर शुरू हो गया..लोगो ने एक दुसरे को मुबारकबाद दी...बाजारो मे रात तक खरीददारो की चहल-पहल नजर आयी..मस्जिदो पर विशेष सजावटे की गई ..





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.