करौली. जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का सितम जारी है. मानसून के मौसम में बारिश के न होने से किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. साथ ही जिले के लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं. मानसून के रूठने से जिले में भीषण गर्मी अभी भी कायम है.
मानसून में बारिश के नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. गर्मी का सितम भी जोरों पर है. मौसम विभाग के बताए अनुसार मानसून अपने समय के अनुसार राजस्थान में दस्तक तो दे दी.
जून माह में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया था. लेकिन प्री मानसून के दौरान हुई बारिश और चलने वाली हवा के कारण कुछ दिनों के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. जिले में कुछ दिन पहले हुई बारिश के पानी से किसानों ने खरीब फसल की बुवाई भी कर दी थी. लेकिन अचानक मानसून के रूठने से एक बार फिर से जिले में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. जिसके कारण लोगों का जीना भी मुश्किल हो रहा है.
जिले मे कुछ दिन पहले कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई थी. आसमान में घने बादल भी छाये थे. लेकिन लोगों की उम्मीद के अनुसार बारिश नहीं हुई. जिसके कारण किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित नजर आने लगे हैं. वही हल्की बूंदाबांदी से जिले भर में उमस का माहौल बना हुआ है