ETV Bharat / state

अस्पताल में शराबी का उत्पात, महिला डाॅक्टर और नर्स से की अभद्रता... स्टाफ ने किया कार्य बहिष्कार - मंडरायल सीएचसी में शराबी का आतंक

जिले के मंडरायल सीएचसी में शनिवार को एक शराबी के उत्पात से भयभीत होकर स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया. सीएचसी कर्मचारियों ने उपखंड मुख्यालय पर रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर युवक को गिरफ्तार करने की मांग की.

drunk man panic in Mandrayal CHC, CHC doctors staff boycott work in karauli
प्रदर्शन करते चिकित्सक और सीएचसी स्टाफ...
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 6:23 PM IST

करौली. जिले के मंडरायल सीएचसी में शनिवार को एक शराबी के आतंक से भयभीत होकर स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया. सीएचसी कर्मचारियों ने उपखंड मुख्यालय पर रैली निकाल एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर युवक को गिरफ्तार करने की मांग. साथ ही, मांग पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार रखने की चेतावनी दी है.

शराबी के आतंक से भयभीत होकर सीएचसी स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया...

चिकित्सा कर्मियों ने पुलिस की उदासीनता के आरोप भी लगाए. चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सकों ने सीएचसी परिसर से मुख्य मार्ग पर होते हुए रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां पर एसडीएम प्रदीप कुमार चौमाल को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें: अलवर की प्रत्येक विधानसभा में होगी एक मॉडर्न सीएचसी, मरीजों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

उन्होंने बताया कि दो दिन से धर्मेंद्र मीणा निवासी पांचौली सीएचसी परिसर में शराब पीकर आतंक मचा रहा है. जिससे नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सकों में भय व्याप्त है. शनिवार को शराबी ने डॉक्टर सुनैना समेत एक अन्य महिला नर्स से अभद्रता की. सौंपा में युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई.

पढ़ें: सीएचसी में नहीं मिला डॉक्टर, सड़क पर हुआ प्रसव, नवजात की मौत

चिकित्सा कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक सीएचसी परिसर में कोई भी व्यक्ति कार्य नहीं करेगा. एसडीएम ने थाना अधिकारी मानसिंह मीणा को मौके पर बुलाकर युवक को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा कर्मियों ने पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सा अधिकारी गणेश सिह मीणा द्वारा सूचना देने के बाद भी शराबी सीएचसी परिसर में आतंक मचाता रहा और तोड़फोड़ करता रहा. सीएचसी के कैबिन रूम को क्षतिग्रस्त कर दिया. लेकिन, सूचना के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची. जिसको लेकर नर्सिंग स्टाफ ने नाराजगी जाहिर की.

करौली. जिले के मंडरायल सीएचसी में शनिवार को एक शराबी के आतंक से भयभीत होकर स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया. सीएचसी कर्मचारियों ने उपखंड मुख्यालय पर रैली निकाल एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर युवक को गिरफ्तार करने की मांग. साथ ही, मांग पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार रखने की चेतावनी दी है.

शराबी के आतंक से भयभीत होकर सीएचसी स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया...

चिकित्सा कर्मियों ने पुलिस की उदासीनता के आरोप भी लगाए. चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सकों ने सीएचसी परिसर से मुख्य मार्ग पर होते हुए रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां पर एसडीएम प्रदीप कुमार चौमाल को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें: अलवर की प्रत्येक विधानसभा में होगी एक मॉडर्न सीएचसी, मरीजों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

उन्होंने बताया कि दो दिन से धर्मेंद्र मीणा निवासी पांचौली सीएचसी परिसर में शराब पीकर आतंक मचा रहा है. जिससे नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सकों में भय व्याप्त है. शनिवार को शराबी ने डॉक्टर सुनैना समेत एक अन्य महिला नर्स से अभद्रता की. सौंपा में युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई.

पढ़ें: सीएचसी में नहीं मिला डॉक्टर, सड़क पर हुआ प्रसव, नवजात की मौत

चिकित्सा कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक सीएचसी परिसर में कोई भी व्यक्ति कार्य नहीं करेगा. एसडीएम ने थाना अधिकारी मानसिंह मीणा को मौके पर बुलाकर युवक को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा कर्मियों ने पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सा अधिकारी गणेश सिह मीणा द्वारा सूचना देने के बाद भी शराबी सीएचसी परिसर में आतंक मचाता रहा और तोड़फोड़ करता रहा. सीएचसी के कैबिन रूम को क्षतिग्रस्त कर दिया. लेकिन, सूचना के बाद भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची. जिसको लेकर नर्सिंग स्टाफ ने नाराजगी जाहिर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.