करौली. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा टोडाभीम के औचक निरिक्षण पर पहुंचे. जहां उन्होंने उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा और पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीणा सहित तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा, नायब तहसीलदार विनोद कुमार मीणा को कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने उपखंड स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में शादी विवाह का सीजन चल रहा है. जिसके चलते क्षेत्र के मैरिज गार्डन और अन्य विवाह स्थलों पर लोगों की भीड़ रहने से कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है. जहां मैरिज गार्डन और विवाह स्थलों की सख्ती से जांचकर 50 लोगों से अधिक संख्या पाए जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करें. क्षेत्र में होने वाले शादी विवाह समारोह आदि का विशेष ध्यान रखें.
पढ़ें: कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर 7 दुकानें सीज, तीन लोगों को किया गिरफ्तार
साथ ही कस्बे में भीड़-भाड़ नहीं होने दें. गाइडलाइन की पालना कराते हुए बाजारों को निर्धारित समय पर बंद करवाएं. इसके साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों पर अंकुश लगाएं. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी रामरूप मीणा को निर्देश दिए कि कस्बे में बिना मास्क और बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों का चालान करें और कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों के चालान काटें.