ETV Bharat / state

जैसलमेर में कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर, राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने किया विचार विमर्श - YUVA KRANTI BASIC TRAINING CAMP

राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से जैसलमेर के सम में तीन दिवसीय 'युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर' हुआ.

Yuva Kranti Basic Training Camp
युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2025, 5:03 PM IST

जैसलमेर: राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से जिले के सम में तीन दिवसीय 'युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर' आयोजित किया गया. इसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाकर कांग्रेस पार्टी के उद्देश्य और भविष्य की दिशा को लेकर विचार विमर्श किया गया. शिविर में प्रदेश और देशभर से आए युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विचार साझा किए और आगामी चुनावों में पार्टी की मजबूती के लिए अपनी रणनीतियों पर चर्चा की. शिविर में देश व प्रदेश से आए 250 से अधिक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे.

युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी मनीष चौधरी ने बताया कि शिविर में वक्ताओं ने कांग्रेस को मजबूती देने के लिए युवा शक्ति को एकजुट करने की आवश्यकता पर जोर दिया. पार्टी के विकास में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. वक्ताओं ने बताया कि युवा कांग्रेस का यह शिविर एक सराहनीय प्रयास है, जो न केवल युवाओं को पार्टी की नीति और विचारों से अवगत कराता है, बल्कि उन्हें प्रदेश और देश के लिए संघर्ष करने के लिए भी प्रेरित करता है.

जैसलमेर में कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर (ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें: युवा कांग्रेस ने बनाए स्टेट को-ऑर्डिनेटर, विधानसभा क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी, पहली सूची जारी

प्रदेश की भाजपा सरकार​ विफल: शिविर में वक्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. ऐसे में युवा वर्ग को प्रदेश की जनता के हित में काम करने के लिए अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है.

चौधरी बने युवा प्रभारी: शिविर में मनीष चौधरी को मोहम्मद शाहिद की जगह युवा कांग्रेस राजस्थान प्रभारी नियुक्त किया गया. मोहम्मद शाहिद को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस बदलाव को लेकर वक्ताओं ने बताया कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए एक रणनीतिक कदम है, जिससे पार्टी का कार्य और कार्यकर्ता दोनों ही मजबूत होंगे. शिविर का उद्देश्य युवाओं को एकजुट करना और उनके अंदर पार्टी की विचारधारा को फैलाने की भावना उत्पन्न करना था, ताकि आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सफलता सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान चिब, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा, विधायक हरीश चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सीताराम लाम्बा, प्रशिक्षण इंचार्ज सीवी सिंह, आईटी राष्ट्रीय इचार्ज मनु, बिहार प्रभारी मोहम्मद शाहिद, राजस्थान प्रभारी मनीष चौधरी और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने विचार व्यक्त किए.

जैसलमेर: राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से जिले के सम में तीन दिवसीय 'युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर' आयोजित किया गया. इसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाकर कांग्रेस पार्टी के उद्देश्य और भविष्य की दिशा को लेकर विचार विमर्श किया गया. शिविर में प्रदेश और देशभर से आए युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विचार साझा किए और आगामी चुनावों में पार्टी की मजबूती के लिए अपनी रणनीतियों पर चर्चा की. शिविर में देश व प्रदेश से आए 250 से अधिक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे.

युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी मनीष चौधरी ने बताया कि शिविर में वक्ताओं ने कांग्रेस को मजबूती देने के लिए युवा शक्ति को एकजुट करने की आवश्यकता पर जोर दिया. पार्टी के विकास में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. वक्ताओं ने बताया कि युवा कांग्रेस का यह शिविर एक सराहनीय प्रयास है, जो न केवल युवाओं को पार्टी की नीति और विचारों से अवगत कराता है, बल्कि उन्हें प्रदेश और देश के लिए संघर्ष करने के लिए भी प्रेरित करता है.

जैसलमेर में कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय युवा क्रांति बुनियादी प्रशिक्षण शिविर (ETV Bharat Jaisalmer)

पढ़ें: युवा कांग्रेस ने बनाए स्टेट को-ऑर्डिनेटर, विधानसभा क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी, पहली सूची जारी

प्रदेश की भाजपा सरकार​ विफल: शिविर में वक्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. ऐसे में युवा वर्ग को प्रदेश की जनता के हित में काम करने के लिए अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है.

चौधरी बने युवा प्रभारी: शिविर में मनीष चौधरी को मोहम्मद शाहिद की जगह युवा कांग्रेस राजस्थान प्रभारी नियुक्त किया गया. मोहम्मद शाहिद को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस बदलाव को लेकर वक्ताओं ने बताया कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए एक रणनीतिक कदम है, जिससे पार्टी का कार्य और कार्यकर्ता दोनों ही मजबूत होंगे. शिविर का उद्देश्य युवाओं को एकजुट करना और उनके अंदर पार्टी की विचारधारा को फैलाने की भावना उत्पन्न करना था, ताकि आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सफलता सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान चिब, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा, विधायक हरीश चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री सीताराम लाम्बा, प्रशिक्षण इंचार्ज सीवी सिंह, आईटी राष्ट्रीय इचार्ज मनु, बिहार प्रभारी मोहम्मद शाहिद, राजस्थान प्रभारी मनीष चौधरी और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने विचार व्यक्त किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.