करौली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की घोषणा की पालना में पहली बार निकायों में दिव्यांग व्यक्तियों को भी पार्षद मनोनयन में जगह मिली है. नगर परिषद करौली में राज्य सरकार ने 8 सदस्य (पार्षद) मनोनीत किए हैं, जिनमें से करौली नगर परिषद में पहली बार एक दिव्यांग व्यक्ति को भी मौका मिला है. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से नियुक्तियां जारी करने पर नव मनोनीत पार्षदों और उनके समर्थकों ने करौली विधायक लाखनसिंह का आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिठाई बांटकर खुशी का भी इजहार किया है.
यह भी पढ़ें- विधायक जोहरी लाल मीणा की पत्नी की शोक सभा में शामिल होने दौसा पहुंचे पायलट, मीडिया से बनाई दूरी
बता दें कि स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव दीपक नंदी के जारी नियुक्ति आदेशानुसार करौली नगर परिषद में सभापति रसीदा खातून के पुत्र अमीनुद्दीन, मेला गेट चटीकना बाजार के इकबाल अहमद पठान, बागुर वाली मस्जिद के पास के अब्दुल मजीद, हिंडौन गेट बाहर हरिजन बस्ती के संदीप डागर, चटीकना के प्रभाव चौधरी, केशवपुरा के कल्याण माली और महिला श्रेणी में हाथीघटा, 132 केवी के सामने की प्रवेश देवी डागुर सहित दिव्यांग श्रेणी में श्रीजी वाला डांडा चटीकना के मंगतू प्रजापत को पार्षद मनोनीत किया गया है. खास यह है कि पूर्व में सदस्य रह चुके अब्दुल मजीद और संदीप डागर को पुन: मौका मिला है.