करौली. जिले में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर आमजन के विभिन्न विभागों में लंबित 6 माह और 1 साल पुराने प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. जिससे कि परिवादी को शीघ्र ही राहत पहुंच सके.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बैठक की समीक्षा करते हुए सीएमएचओं को कोरोना, मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने और कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करने एवं टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को जिले में सड़क और भवन निर्माण सहित चल रहे अन्य कार्यों में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया.
यह भी पढ़ें. महिलाएं शिक्षित होकर सुदृढ़ समाज की करें स्थापना -जिला कलेक्टर
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण करवाने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक को ई-मित्र कियोस्क पर लंबित जन आधार कार्डों का वितरण और निरीक्षण कर अनियमितता करने वाले ई-मित्रों पर कार्रवाई करने के करने के संबंध में भी निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला कलक्टर ने बैठक मे सिलिकोसिस प्रमाण पत्रों की प्रतिदिन जांच कर आपसी समन्वय के साथ बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. जिससे लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके.
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना, सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, कृषि उप निदेशक रामलाल जाट, शिक्षा, रसद, पशुपालन ,सिंचाई, पीडब्लूडी, जलदाय, सांख्यिकी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे..