करौली. जिले के टोडाभीम कस्बे में शनिवार को जिला कलेक्टर और एसपी की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कस्बे की पुलिस चौकी को पुराने सिविल न्यायालय भवन में स्थानान्तरित करने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में कस्बे की सडकों की गुणवत्ता को लेकर चर्चा की गई. जिसमें हाल ही में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से बनवाये जा रहे टोडाभीम-गुढ़ाचन्द्र जी सड़क मार्ग के कार्य को गुणवत्तापूर्ण करवाने की मांग की गई. जिस पर जिला कलेक्टर मोहन लाल यादव ने कहा की वे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस विषय पर चर्चा करेंगे.
वहीं, बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने कहा कि क्षेत्र के पुलिस थानों में शीघ्र ही स्वागत कक्ष बनवाये जायेंगे जिनका कार्य शीघ्र ही शुरू करवाया जाएगा. इसकी विधायक से स्वीकृति ले ली गई है. बालघाट और नादौती पुलिस थानों में इसका कार्य शुरू हो गया है.
लोगों ने बताया की टोडाभीम घाटी की सुरक्षा के लिए दीवारों में घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई है और उसकी ऊंचाई भी पर्याप्त नहीं है. इसके अलावा क्षेत्र में आवारा गौवंश की समस्या के समाधान की मांग की गई. जिससे घाटी में आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. लोगों ने कस्बे के पुराना बाजार स्थित पुलिस चौकी के पुराने भवन के स्थान पर ही नवीन भवन के निर्माण करवाने सहित कस्बे में स्मैक का कारोबार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इस पर अंकुश लगाने की मांग की.
पढ़ें- करौलीः मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो लोग घायल
बैठक में पूर्व प्रधान रामसिंह मीना ने कहा कि ग्राम पंचायत अजीजपुर में बनाये गए गौरवपथ के दोनों तरफ पटरियां नही बनाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. जिला कलेक्टर मोहनलाल यादव ने कहा की पंचायत चुनावों के मद्देनजर जिनके पास लाइसेंसशुदा हथियार है उन्हें पुलिस थानों में समय पर जमा करवाये और जो अवैध हथियार रखते है उनकी सूचना स्थानीय थानाधिकारी को दें.
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर की ओर से पंचायतराज के चुनावों में शांति बनाए रखने की अपील की गई. बैठक में एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना, पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव, तहसीलदार छुट्टनलाल मीना, थानाधिकारी मनोहर लाल मीना सहित सबंधित थानो के थानाधिकारी फरियादी मौजूद रहे.