ETV Bharat / state

करौली: हिण्डौन सिटी में अवैध कोचिंग संस्थाओं के खिलाफ AVBP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - Demonstration of AVBP

करौली के हिण्डौन सिटी में संचालित हो रहे अवैध कोचिंग संस्थाओं के खिलाफ मंगलवार को एवीबीपी की ओर से धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपते ही सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.

Karauli news, करौली की खबर
अवैध कोचिंग संस्थाओं के खिलाफ AVBP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:51 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). जिले के हिण्डौन सिटी शहर में संचालित अवैध कोचिंग संस्थाओं के खिलाफ मंगलवार को एवीबीपी के कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन भी सौंपा. इसके साथ ही एवीबीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.

अवैध कोचिंग संस्थाओं के खिलाफ AVBP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

इस दौरान एवीबीपी के कार्यकर्ता सतवीर सिंह ने बताया कि शहर में अवैध रूप से कोचिंग संस्थान संस्थान संचालित है, जिनमें न तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है और न ही छात्रों को बैठने की उचित व्यवस्था है. सतवीर सिंह ने बताया कि कई कोचिंग संस्थान टीन शेड में संचालित है. कुछ माह पहले नगर परिषद और तहसीलदार ने अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से कोचिंग संस्थान फिर से संचालित होने लगी.

पढ़ें- अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बजरी से भरी 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

इस मामले को लेकर मंगलवार को एवीबीपी के कार्यकर्ता अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने बैठ गए है. सतवीर सिंह ने बताया कि अगर प्रशासन ने अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन एवीबीपी के कार्यकर्ताओं को आंदोलन के लिए उतारू होना पड़ेगा.

हिण्डौन सिटी (करौली). जिले के हिण्डौन सिटी शहर में संचालित अवैध कोचिंग संस्थाओं के खिलाफ मंगलवार को एवीबीपी के कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन भी सौंपा. इसके साथ ही एवीबीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.

अवैध कोचिंग संस्थाओं के खिलाफ AVBP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

इस दौरान एवीबीपी के कार्यकर्ता सतवीर सिंह ने बताया कि शहर में अवैध रूप से कोचिंग संस्थान संस्थान संचालित है, जिनमें न तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है और न ही छात्रों को बैठने की उचित व्यवस्था है. सतवीर सिंह ने बताया कि कई कोचिंग संस्थान टीन शेड में संचालित है. कुछ माह पहले नगर परिषद और तहसीलदार ने अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से कोचिंग संस्थान फिर से संचालित होने लगी.

पढ़ें- अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बजरी से भरी 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

इस मामले को लेकर मंगलवार को एवीबीपी के कार्यकर्ता अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने बैठ गए है. सतवीर सिंह ने बताया कि अगर प्रशासन ने अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन एवीबीपी के कार्यकर्ताओं को आंदोलन के लिए उतारू होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.