ETV Bharat / state

करौली: शहीद प्रतिमा को खंडित करने पर सर्वसमाज ने जताई नाराजगी, ज्ञापन सौंप दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

करौली के एक गांव में गुरुवार को शहीद की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था. जिसके बाद नाराज लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से थानाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Karauli news, Rajasthan news
शहीद स्मारक तोड़नेवालों की गिरफ्तारी की मांग
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 12:06 PM IST

करौली. जाट दहमोली गांव में गुरुवार को शहीद की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने के मामले पर सर्व समाज की ओर से रोष जाहिर की. थानाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. दोषी लोगों को तीन दिन में गिरफ्तार करने की मांग की.

युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने बताया कि कुड़गांव थाना अंतर्गत सायपुर ग्राम पंचायत के जाट दहमोली गांव में स्थापित शहीद रेख सिंह की प्रतिमा को गुरुवार रात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था. शहीद की आदमकद प्रतिमा के सिर, गन और हाथ को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. घटना के बाद अभी तक आरोपियों का पता तक नहीं चला है. जिसके कारण सर्व समाज के लोगो शहीद रेखसिंह की प्रतिमा स्थल गांव दहमोली मे पहुंचकर शहीद की प्रतिमा को तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कुड़गांव थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और दोषियों को 3 दिन में गिरफ्तार करने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगर दोषियों को गिरफ्तार नही किया गया तो सर्व समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. करौली में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, तापमान में आई गिरावट

बता दें कि शहीद रेख सिंह जाट जम्मू कश्मीर में 21 आरआर बटालियन में कांस्टेबल के पद पर थे. साल 2016 में पैर में गोली लगने से जख्मी हुए थे. उन्हें आर्मी अस्पताल जम्मू कश्मीर में भर्ती कराया था. कुछ महीने बाद पैर की हड्डी में कैंसर हो गया था. जिसके बाद जयपुर आर्मी अस्पताल में उपचार के दौरान 22 अक्टूबर 2017 को वो शहीद हो गए.

इसके बाद 2018 में जिला प्रशासन से परमिशन लेकर गांव के पास आर्मी सैनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में शहीद रेख सिंह जाट की प्रतिमा का अनावरण किया था. गुरुवार रात असामाजिक तत्वों ने शहीद की प्रतिमा को खंडित कर दिया जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस में मामला दर्ज कराकर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

करौली. जाट दहमोली गांव में गुरुवार को शहीद की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने के मामले पर सर्व समाज की ओर से रोष जाहिर की. थानाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. दोषी लोगों को तीन दिन में गिरफ्तार करने की मांग की.

युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने बताया कि कुड़गांव थाना अंतर्गत सायपुर ग्राम पंचायत के जाट दहमोली गांव में स्थापित शहीद रेख सिंह की प्रतिमा को गुरुवार रात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था. शहीद की आदमकद प्रतिमा के सिर, गन और हाथ को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. घटना के बाद अभी तक आरोपियों का पता तक नहीं चला है. जिसके कारण सर्व समाज के लोगो शहीद रेखसिंह की प्रतिमा स्थल गांव दहमोली मे पहुंचकर शहीद की प्रतिमा को तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कुड़गांव थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और दोषियों को 3 दिन में गिरफ्तार करने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगर दोषियों को गिरफ्तार नही किया गया तो सर्व समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. करौली में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, तापमान में आई गिरावट

बता दें कि शहीद रेख सिंह जाट जम्मू कश्मीर में 21 आरआर बटालियन में कांस्टेबल के पद पर थे. साल 2016 में पैर में गोली लगने से जख्मी हुए थे. उन्हें आर्मी अस्पताल जम्मू कश्मीर में भर्ती कराया था. कुछ महीने बाद पैर की हड्डी में कैंसर हो गया था. जिसके बाद जयपुर आर्मी अस्पताल में उपचार के दौरान 22 अक्टूबर 2017 को वो शहीद हो गए.

इसके बाद 2018 में जिला प्रशासन से परमिशन लेकर गांव के पास आर्मी सैनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में शहीद रेख सिंह जाट की प्रतिमा का अनावरण किया था. गुरुवार रात असामाजिक तत्वों ने शहीद की प्रतिमा को खंडित कर दिया जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस में मामला दर्ज कराकर बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.