करौली. जिला मुख्यालय के हिण्डौन मार्ग स्थित पांडे का कुएं में बीते दिनों से लापता व्यक्ति का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आपदा प्रबंधन टीम के सहयोग से शव को कुएं में से बाहर निकाला. जिसके बाद शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के अरावली नगर निवासी राजेन्द्र गुप्ता 13 मई सुबह 4 बजे से अपने घर से लापता था. जिसकी परिजनों द्वारा काफी तलाश की गई,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिस पर मृतक व्यक्ति के पुत्र ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ेंः करौली: लॉकडाउन के बीच संचालित अवैध शराब की दुकान के खिलाफ मोहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन
वहीं पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह हिण्डौन मार्ग स्थित पांडे के कुएं में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली. जिसके बाद करौली कोतवाली थानाधिकारी नरेंद्र पारीक और नगर परिषद सभापति अजय प्रजापत मौके पर पहुंचे और आपदा प्रबंधन टीम की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. वहीं शव की पहचान कुछ दिनों पूर्व लापता हुए राजेन्द्र गुप्ता के रूप में हुई. शव को अस्पताल की मोर्चरी मे पहुंचाया. जहां शव के पंचनामा की कार्रवाई कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.