करौली. मंडरायल थाना के अंतर्गत खिरकन गांव में गुरुवार को ट्रांसफार्मर के पास संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश पड़ी मिली. लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार, करौली के मंडरायल थाना के अंतर्गत खिरकन गांव मे गुरुवार को ट्रांसफार्मर के पास संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश पड़ी मिली. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए.
यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा: घरेलू झगड़े में बेटे ने पिता को मारा चाकू, इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिये मंडरायल सीएससी की मोर्चरी में रखवाया जहां युवक की शिनाख्त कमल सिंह उर्फ पप्पू गूर्जर, निवासी फिरोजपुर के रूप मे हुई. परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
थानाधिकारी रामदेव बिधूड़ी ने बताया की सूचना पर मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य लिये गए है. प्रथम दृष्टया करंट से मौत लगने का मामला लगता है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.