करौली. गुरुवार को पॉल हेमलिन फाउण्डेशन (आई.सी.आर.आर.एफ. ग्रान्ट) के सहयोग से डांग विकास संस्थान द्वारा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणी में खनन मजदूरों और सिलिकोसिस पीडितों के लिए उपचार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 46 सिलिकोसिस पीडितों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई गई है.
डांग विकास संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार ने बताया कि सिलिकोसिस उपचार शिविर में राजौर करसाई कल्याणी कोटे मामचारी गांव के खनन मजदूर और सिलिकोसिस पीडितों ने भाग लिया. इसमें से 46 सिलिकोसिस पीडितों का लक्षणात्मक उपचार डॉ. हेमलता मीना के बताए अनुसार डांग विकास संस्थान की ओर से सिलिकोसिस पीडितों को शिविर में कफ सीरप, सांस लेने वाला पम्प, प्रोटीन पाउडर और गोलियां निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है.
साथ ही कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार की ओर से सभी सिलिकोसिस पीड़ितों को इस लाइलाज बिमारी के बचाव के परार्मश के साथ-साथ दवाईयों का सेवन नियमित इस्तेमाल करने और खान-पान का ध्यान रखने की सलाह दी गई है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमित सैनिटाजर से हाथ धोना और मास्क के उपयोग की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों ने कहा- जब तक मोदी सरकार कानून वापस नहीं लेगी, हम घर नहीं जाएंगे
इस शिविर में डांग विकास संस्थान के परियोजना अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर, महेश चंद, विक्रम जाटव की ओर से दवाई इस्तेमाल करने के तरीकों को समझाया गया है. शिविर में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र से डॉ. हेमलता मीना, ए.एन.एम सुमन चतुर्वेदी, सहायक कर्मचारी रामस्वरूप माली और राधेश्याम ने अपना पूर्ण सहयोग दिया है.