करौली. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन में 1 जून से सरकार की तरफ से छूट दी गई. जिसके बाद बाजारों की रौनक वापस पटरी पर लौटने लगी है. लेकिन कई जगह अब भी सरकार की गाइडलाइनों का पालन होता नजर नहीं आ रहा है. बाजारों में लोग बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइनों की भी अनदेखी की जा रही है.
कोरोना के चलते मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. लेकिन अनलॉक-1 के बाद जिले में खुली दुकानों में जहां ग्राहकों की भीड़ देखी गई. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई. बहुत से लोग बिना मास्क लगाए, खरीददारी करते नजर आए. वहीं सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करने की बात भी हवा-हवाई ही नजर आई.
करौली जिले के बाजारों में अनलॉक-1 के बाद लोग खरीददारी के लिए बाजारों में निकल रहे हैं. बाजारों में दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. सोशल डिस्टेंसिंग लागू करना मुश्किल हो रहा है. लोग बिना मास्क के घूम रहे है. ना ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पढ़ें: अजमेर: कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे 38 सफाई कर्मचारियों का हुआ सम्मान
बाजार में लोग बेवजह घूमते भी नजर आ रहे हैं. खरीददारी करने आ रहे लोग भी समूह में आ रहे हैं. डॉ. भुवनेश बंसल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है. लोगों को बार-2 अपने हाथ धोने चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. कम से कम 1 मीटर की दूरी लोगों से बना कर रखें. तभी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है.
करौली में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले दस दिनों की बात करें तो 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद करौली में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़कर 33 हो गया है. ऐसे में कोरोना को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का बाजारों में अगर पालन नहीं करवाया गया तो कोरोना के मामलों में आने वाले दिनों में और इजाफा देखने को मिल सकता है.