करौली. कोई भी भूखा ना सोये के संकल्प को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार की ओर से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा रसोई चलाई जा रही है. इस योजना के माध्यम से करौली जिले के जिला अस्पताल में कोविड मरीजों को दोनों टाइम निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसके साथ ही कोविड मरीजों के परिजन जो पहले अस्पताल के इधर उधर खाना खाने के लिए भटकते रहते थे, उनकी पीड़ा को समझते हुए जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल परिसर में ही इंदिरा रसोई का संचालन कर 8 रुपये में पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
कोविड मरीजों के परिजनों से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इंदिरा रसोई में होटल की तरह बैठकर भरपेट भोजन करना वह भी मात्र 8 रुपये में, जबकि बाजार में एक कचौड़ी के लिए 10 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इंदिरा रसोई के माध्यम से असहाय लोगों, गरीब, पिछडों एवं वंचित वर्ग के साथ साथ कोविड-19 के तहत आने वाले मरीजों एवं परिजनों को भोजन उपलब्ध कराने का यह प्रयास राज्य सरकार का सेवा भावना को दर्शाता है.
कोविड मरीजों एवं परिजनों को भोजन उपलब्ध कराकर इंदिरा रसोई महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. भोजन में मुख्य रूप से दाल सब्जी, चपाती, एवं आचार के साथ साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इंदिरा रसोई में लोगों को सम्मान पूर्वक बैठा कर ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है.