ETV Bharat / state

महामारी का चक्र, प्रशासन अलर्ट : अधिकारी कर रहे दौरा...कोविड-19 की पालना करवाने बाजारों में घूमे, पुलिस कर रही क्वारेंटाइन

पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी का चक्रव्यूह तोड़ने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. अधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. हालात का जायजा ले रहे हैं और कोविड गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए खुद फील्ड में उतरे हुए हैं. लापरवाह लोगों के चालान काटे जा रहे हैं और संस्थागत क्वारेंटीन किया जा रहा है.

author img

By

Published : May 4, 2021, 9:57 PM IST

Rajasthan Corona Guideline Follow
महामारी का चक्र, प्रशासन अलर्ट

करौली. कोरोना गाइडलाइन की पालना की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल मंगलवार को जिले के नादौती उपखंड के दौरे पर रहे. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने बाजार का निरिक्षण कर गाइडलाइन का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल टोडाभीम से नादौती होकर श्रीमहावीरजी को निकले. उन्होंने नादौती बस स्टैंड पंचायत समिति तिराहे पर गाइड लाइन का जायजा लिया. कोरोना नियंत्रण को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. गाइडलाइन की प्रभावी रूप पालना करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी रामनिवास मीणा, तहसीलदार हरसहाय मीणा, विकास अधिकारी ऋषि राज मीणा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जगराम मीणा सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

बाड़मेर : बेवजह घूम रहे 67 लोगो को भेजा संस्थागत क्वारेंटीन सेन्टर

गहलोत सरकार ने 3 मई से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है. इसकी पालना को लेकर बाड़मेर में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. बाड़मेर पुलिस ने मंगलवार को 30 ओर दो दिनों में कुल 67 लोगों को संस्थागत क्वारंटीन सेन्टर भेजा है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि कोतवाली बाड़मेर द्वारा 2, थाना नागाणा द्वारा 4, थाना गडरारोड द्वारा 6 , थाना गिराब द्वारा 2 , थाना बालोतरा द्वारा 4 , थाना पचपदरा द्वारा 6 तथा थाना धोरीमन्ना द्वारा 6 व्यक्तियों इस प्रकार कुल 30 व्यक्तियों को बिना कारण घूमते पाये जाने पर संस्थागत क्वारटींन सेंन्टर भेजा गया है. वहीं पुलिस ने राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत 375 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 51,800 रूपये की जुर्माना वसूला है. इसके अलावा एमवी एक्ट के तहत 120 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 23000 रूपये जुर्माना वसूला गया तथा 11 वाहनों को सीज किया है.

Rajasthan Corona Guideline Follow
बाड़मेर में लोगों को भेजा क्वारेंटीन

बाड़मेर जिले के चौहटन उपखण्ड के बामणोर में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सेड़वा उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार चौहान,धनाऊ विकास अधिकारी गोपाराम मेघवाल, धोरीमन्ना बीसीएमएचओ ड़ॉ तेजपाल चौधरी, उप प्रधान शुजा मोहम्मद ने बामणोर में प्रसाशनिक कोरोना सतर्कता की बैठक ली. बामणोर में लगातार पिछले 5 सप्ताह से बढ़ रही मौतों और बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सेड़वा उपखण्ड अधिकारी ने बैठक ली. जिसमें बामणोर गांव को सम्पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है. चिकित्सा सेवा को छोड़कर समस्त प्रतिष्ठान पर पूर्ण पाबंदी लगाने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- SPECIAL : सभी को चाहिए रेमेडेसिविर...पाली समेत सभी जगह तेजी से बढ़ी डिमांड, विशेषज्ञों ने कहा- गंभीर रोगियों को ही जरूरत

जैसलमेर : पोकरण में एडीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

पोकरण जिले एवं उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरीसिंह मीणा ने पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पोकरण एसडीएम राजेश बिश्नोई, पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत, ब्लॉक सीएमएचओ अजयपालसिंह भाटी, चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रकाश चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. एडीएम ने अस्पताल में ऑक्सीन प्लांट लगाने के लिए जगह चिन्हित की. वहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- गहलोत फैमिली कोरोना संक्रमित : मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत, उनकी पत्नी, बेटा-बहू हुए कोरोना संक्रमित, अग्रसेन एमडीएम में भर्ती

चूरू : 13 लोग क्वारेंटीन, 52 वाहन सीज, 400 के कटे चालान

चूरू में कोरोना काल में बेवजह घर से निकलना लोगों को भारी पड़ रहा है. 13 को क्वॉरेंटीन सेंटर भेजा गया है. 52 वाहन सीज किए गए हैं और 400 लोगों के चालान काटे गए हैं. एसपी ने कहा गाइड लाइन का उलंघन हुआ तो और सख्ती बरती जाएगी. इसी कड़ी में सीओ सिटी ममता सारस्वत की अगुवाई में निकले पुलिस जाब्ते ने कोरोना काल में बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से कान पकड़वाकर मेंढक चाल निकलवाई. कलेक्ट्रेट से रवाना हुए पुलिस जाब्ते ने शहर के पंखा सर्किल, सुभाष चौक गढ़ चौराहा होते हुए धर्मस्तूप चौकी तक फ्लैग मार्च निकाला.

Rajasthan Corona Guideline Follow
राजसमंद के देवगढ़ में सरपंच ने लिखा पत्र

राजसमंद : देवगढ़ उपखंड के स्वादडी सरपंच ने सीएमओ को लिखा पत्र

स्वादडी सरपंच ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर पंचायत क्षेत्र में निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. सरपंच त्रिलोक सिंह सिसोदिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजसमन्द को पत्र लिखकर दवाओं की मांग की है. पत्र में सिसोदिया ने कहा कि ग्राम पंचायत के 20 किलोमीटर के दायरे में 20 गांव और 50 ढाणियां हैं. इस क्षेत्र में कोई अस्पताल नहीं है. लिहाजा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी तथा वार्ड पंचों के सहयोग से ग्राम पंचायत क्षेत्र के हर एक वार्ड राजस्व गांव एवं मजरों में बीमार लोगों की पहचान कर उन्हें घर पर ही निशुल्क दवाई दी जाए. उन्होंने पेरासिटामोल,विटामिन सी,डी,जिंक टेबलेट,सर्दी खांसी की सीरप, बीकोम्पलेक्स आदि दवाईयां उपलब्ध कराने की मांग की है.

धौलपुर : क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया टीकाकरण का शुभारंभ

बाड़ी उपखंड के सामान्य चिकित्सालय में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने फीता काटकर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद गोयल और पीएमओ डॉ शिवदयाल मंगल मौजूद थे. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सभी युवाओं से इस टीकाकरण अभियान में सक्रियता से भाग लेने का आह्वान किया. यहां टीकाकरण के 3 सेशन लगाए गए. गर्ल्स स्कूल, अग्रवाल धर्मशाला और आयुर्वेदिक अस्पताल में टीकाकरण हुआ.

पाली : 36 घंटे में 358 लोगों को भेजा क्वारेंटीन सेंटर

पाली जिले में पिछले 36 घंटों में पाली पुलिस ने 358 लापरवाह लोगों को कोविड केयर सेंटर में भेजा. इन सभी को उस समय तक सेंटरों में रखा जाएगा जब तक उनकी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव न आए. पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि पाली पुलिस की ओर से लापरवाह लोगों के खिलाफ सोमवार दोपहर से अभियान शुरू कर दिया गया था. इस अभियान के तहत पाली जिले के सभी थाना प्रभारी को सड़कों पर फिजूल घूम रहे लोगों को पकड़कर उन्हें सबक सिखाने के लिए क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही मेडिकल विभाग की टीम इन सभी लोगों के सैंपल लेगी. सैंपल की रिपोर्ट आने तक इन्हें वहीं रखा जाएगा.

करौली. कोरोना गाइडलाइन की पालना की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल मंगलवार को जिले के नादौती उपखंड के दौरे पर रहे. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने बाजार का निरिक्षण कर गाइडलाइन का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल टोडाभीम से नादौती होकर श्रीमहावीरजी को निकले. उन्होंने नादौती बस स्टैंड पंचायत समिति तिराहे पर गाइड लाइन का जायजा लिया. कोरोना नियंत्रण को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. गाइडलाइन की प्रभावी रूप पालना करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी रामनिवास मीणा, तहसीलदार हरसहाय मीणा, विकास अधिकारी ऋषि राज मीणा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जगराम मीणा सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

बाड़मेर : बेवजह घूम रहे 67 लोगो को भेजा संस्थागत क्वारेंटीन सेन्टर

गहलोत सरकार ने 3 मई से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है. इसकी पालना को लेकर बाड़मेर में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. बाड़मेर पुलिस ने मंगलवार को 30 ओर दो दिनों में कुल 67 लोगों को संस्थागत क्वारंटीन सेन्टर भेजा है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि कोतवाली बाड़मेर द्वारा 2, थाना नागाणा द्वारा 4, थाना गडरारोड द्वारा 6 , थाना गिराब द्वारा 2 , थाना बालोतरा द्वारा 4 , थाना पचपदरा द्वारा 6 तथा थाना धोरीमन्ना द्वारा 6 व्यक्तियों इस प्रकार कुल 30 व्यक्तियों को बिना कारण घूमते पाये जाने पर संस्थागत क्वारटींन सेंन्टर भेजा गया है. वहीं पुलिस ने राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत 375 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 51,800 रूपये की जुर्माना वसूला है. इसके अलावा एमवी एक्ट के तहत 120 व्यक्तियो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 23000 रूपये जुर्माना वसूला गया तथा 11 वाहनों को सीज किया है.

Rajasthan Corona Guideline Follow
बाड़मेर में लोगों को भेजा क्वारेंटीन

बाड़मेर जिले के चौहटन उपखण्ड के बामणोर में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सेड़वा उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार चौहान,धनाऊ विकास अधिकारी गोपाराम मेघवाल, धोरीमन्ना बीसीएमएचओ ड़ॉ तेजपाल चौधरी, उप प्रधान शुजा मोहम्मद ने बामणोर में प्रसाशनिक कोरोना सतर्कता की बैठक ली. बामणोर में लगातार पिछले 5 सप्ताह से बढ़ रही मौतों और बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सेड़वा उपखण्ड अधिकारी ने बैठक ली. जिसमें बामणोर गांव को सम्पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है. चिकित्सा सेवा को छोड़कर समस्त प्रतिष्ठान पर पूर्ण पाबंदी लगाने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- SPECIAL : सभी को चाहिए रेमेडेसिविर...पाली समेत सभी जगह तेजी से बढ़ी डिमांड, विशेषज्ञों ने कहा- गंभीर रोगियों को ही जरूरत

जैसलमेर : पोकरण में एडीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

पोकरण जिले एवं उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरीसिंह मीणा ने पोकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पोकरण एसडीएम राजेश बिश्नोई, पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत, ब्लॉक सीएमएचओ अजयपालसिंह भाटी, चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रकाश चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. एडीएम ने अस्पताल में ऑक्सीन प्लांट लगाने के लिए जगह चिन्हित की. वहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए.

पढ़ें- गहलोत फैमिली कोरोना संक्रमित : मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत, उनकी पत्नी, बेटा-बहू हुए कोरोना संक्रमित, अग्रसेन एमडीएम में भर्ती

चूरू : 13 लोग क्वारेंटीन, 52 वाहन सीज, 400 के कटे चालान

चूरू में कोरोना काल में बेवजह घर से निकलना लोगों को भारी पड़ रहा है. 13 को क्वॉरेंटीन सेंटर भेजा गया है. 52 वाहन सीज किए गए हैं और 400 लोगों के चालान काटे गए हैं. एसपी ने कहा गाइड लाइन का उलंघन हुआ तो और सख्ती बरती जाएगी. इसी कड़ी में सीओ सिटी ममता सारस्वत की अगुवाई में निकले पुलिस जाब्ते ने कोरोना काल में बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों से कान पकड़वाकर मेंढक चाल निकलवाई. कलेक्ट्रेट से रवाना हुए पुलिस जाब्ते ने शहर के पंखा सर्किल, सुभाष चौक गढ़ चौराहा होते हुए धर्मस्तूप चौकी तक फ्लैग मार्च निकाला.

Rajasthan Corona Guideline Follow
राजसमंद के देवगढ़ में सरपंच ने लिखा पत्र

राजसमंद : देवगढ़ उपखंड के स्वादडी सरपंच ने सीएमओ को लिखा पत्र

स्वादडी सरपंच ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर पंचायत क्षेत्र में निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. सरपंच त्रिलोक सिंह सिसोदिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजसमन्द को पत्र लिखकर दवाओं की मांग की है. पत्र में सिसोदिया ने कहा कि ग्राम पंचायत के 20 किलोमीटर के दायरे में 20 गांव और 50 ढाणियां हैं. इस क्षेत्र में कोई अस्पताल नहीं है. लिहाजा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी तथा वार्ड पंचों के सहयोग से ग्राम पंचायत क्षेत्र के हर एक वार्ड राजस्व गांव एवं मजरों में बीमार लोगों की पहचान कर उन्हें घर पर ही निशुल्क दवाई दी जाए. उन्होंने पेरासिटामोल,विटामिन सी,डी,जिंक टेबलेट,सर्दी खांसी की सीरप, बीकोम्पलेक्स आदि दवाईयां उपलब्ध कराने की मांग की है.

धौलपुर : क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर किया टीकाकरण का शुभारंभ

बाड़ी उपखंड के सामान्य चिकित्सालय में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने फीता काटकर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद गोयल और पीएमओ डॉ शिवदयाल मंगल मौजूद थे. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सभी युवाओं से इस टीकाकरण अभियान में सक्रियता से भाग लेने का आह्वान किया. यहां टीकाकरण के 3 सेशन लगाए गए. गर्ल्स स्कूल, अग्रवाल धर्मशाला और आयुर्वेदिक अस्पताल में टीकाकरण हुआ.

पाली : 36 घंटे में 358 लोगों को भेजा क्वारेंटीन सेंटर

पाली जिले में पिछले 36 घंटों में पाली पुलिस ने 358 लापरवाह लोगों को कोविड केयर सेंटर में भेजा. इन सभी को उस समय तक सेंटरों में रखा जाएगा जब तक उनकी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव न आए. पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि पाली पुलिस की ओर से लापरवाह लोगों के खिलाफ सोमवार दोपहर से अभियान शुरू कर दिया गया था. इस अभियान के तहत पाली जिले के सभी थाना प्रभारी को सड़कों पर फिजूल घूम रहे लोगों को पकड़कर उन्हें सबक सिखाने के लिए क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही मेडिकल विभाग की टीम इन सभी लोगों के सैंपल लेगी. सैंपल की रिपोर्ट आने तक इन्हें वहीं रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.