करौली. लॉकडाउन के बाद देशभर में शराब की दुकानें खुल गई है. लोग लंबी लंबी कतारों में खड़े शराब खरीदते नजर आ रहे हैं. इसी बीच टोडाभीम उपखंड के शहराकर और मन्नौज ग्राम पंचायत के गांवो में शराब ठेका खुलने के साथ ही विवाद शुरू हो गया.
शुक्रवार को टोडाभीम गुढ़ाचंद्रजी सड़क मार्ग पर शराब का ठेका खोलने पर ग्रामीण यहां विरोध प्रदर्शन पर उतर आए और ठेका बंद करने की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर धरना भी शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार विनोद कुमार मीणा सहित थानाधिकारी मनोहर लाल मीणा ने ग्रामीणों से काफी समझाइश की. लेकिन ग्रामीण जिला आबकारी अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
स्थानीय प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंचे जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार शर्मा से ग्रामीणों ने वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायतों की सीमा से बाहर शराब की दुकान खुलवाने की मांग की. जिस पर आबकारी अधिकारी ने शराब की दुकान को हटवाकर गांव की सीमा से बाहर दुकान खुलवाने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया.
पढ़ें- लॉकडाउन में मालगाड़ी पर बैठकर नासिक जा रहा था प्रेमी जोड़ा, गेटमैन ने पकड़ा
मुंडिया गांव में भी हुआ विरोध
ग्राम पंचायत मूंडिया में ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे जिला आबकारी अधिकारी के सामने ग्रामीणों ने शराब के ठेके को बन्द कराने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. अभिनव मित्र समूह के अध्यक्ष गुमान मूंडिया ने बताया कि हिंडौन सर्किल के महमदपुर शराब ठेका के अधीन गांव मूंडिया में गैरकानूनी रूप से घनी आबादी वाले स्थान बस स्टैंड पर लाइसेंस प्रस्तावित किया गया है. यहां पर आस-पास के गांव के महिला, बुजुर्ग अन्य गांवों के ग्रामीण आवागमन करते है. इसके अलावा प्रस्तावित शराब दुकान के 200 मीटर के नजदीक ही उचित मूल्य की दुकान, भगवान देवनारायण का मंदिर, दो विद्यालय और सरकारी आरओ प्लांट है. शराब की दुकान के सामने से होकर विद्यार्थियों और ग्रामवासियों के आवागमन का मुख्य मार्ग है. इसको लेकर ग्रामीणों ने शराब के ठेके को बंद कराने के लिए विरोध किया. इस पर जिला अबकारी अधिकार ने जल्दी ही ग्रामीणों की समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया.