हिंडौन सिटी (करौली). शहर की कृष्णा कॉलोनी के पंडा का कुंआ जाने वाले रास्ते में कीचड़ जमा होने से कॉलोनीवासियों और स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद द्वारा सड़क नहीं बनाने पर बुधवार को कॉलोनीवासियों ने नगर सभापति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नगर परिषद ने सात दिनों के अंदर सड़क निर्माण नहीं कराया तो कॉलोनी के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे.
कॉलोनीवासी संजय फौजी ने बताया कि कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर कीचड़ जमा होने से राहगीरों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार कीचड़ की वजह से उन्हें स्कूल बजाय घर लौटना पड़ता है. कॉलोनी का मुख्य रास्ता होने से लोगों को आवगमन इसी रास्ते से अधिक होता है. कई बार नगर परिषद के सभापति और वार्ड पार्षद को इस बारे में अवगत करा दिया गया. लेकिन, कॉलोनी के इस कीचड़ जमा रास्ते पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया जा रहा. अगर सात दिवस के अंदर रोड नहीं बनाया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-21 साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित शिक्षक...अब गहलोत से है अंतिम आस
कॉलोनीवासी गुड्डू ने बताया कि रास्ते में कीचड़ होने से आये दिन इस रास्ते पर लोग गिर रहे हैं, जिससे उनके चोटिल होने की घटनाएं बढ़ी हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के मौसम में होती है. बुजुर्ग और बच्चे तो इन रास्तों से निकल भी नहीं पाते. दुपहिया वाहन चालकों को छोड़ पैदल राहगीरों का रास्ते में चलना दूभर हो रहा है. आज चार साल बीत गए लेकिन, नगर परिषद द्वारा एक भी काम नहीं कराया गया. अगर सात दिनों के अंदर रास्ते का काम नहीं कराया गया तो कॉलोनी में रहने वाले लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-मरुस्थली जिलों के लिए गहलोत की संजीवनी...अब हर व्यक्ति को मिलेगा प्रतिदिन 70 लीटर पानी मुफ्त
कॉलोनीवासी देवीराम फौजी ने बताया कि रास्ते की हालत इस कदर खराब है कि बुजुर्ग लोगों का रास्ते मे चलना दूभर हो रहा है. इस बारे में अगर कोई सुनवाई नही हुई तो निश्चित ही कॉलोनीवासियों को आंदोलन करना पड़ेगा.