करौली. बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएमएचओ ने जिले के सभी ब्लॉक में परिवार कल्याण साधनों की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान डिप्टी सीएमएचआ (पक) डाॅ. सतीशचंद मीना और डीपीएम आशुतोष पांडेय ने पीपीटी के माध्यम से प्रगति की स्थिति से अवगत कराया. जिस पर सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने चिकित्सा अधिकारियों को आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही रिपोर्टिंग और लाइन लिस्टिंग गैप को कम करने के लिए भी कहा.
डाॅ. सतीशचंद मीना ने बताया कि, हर महीने परिवार कल्याण साधनों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. जिसमें न्यून प्रगति वाले सेक्टरों के मूंल्याकन कर उन्हें प्रगति के लिए प्रेरित किया जाएगा. अभी तक पिछले सालों की अपेक्षा तुलनात्मक आंकड़े कम हैं. जोकि, परिवार कल्याण में हमारी स्थिति को कमजोर दर्शाता है. ऐसे में सभी चिकित्सा अधिकारी सेवाओं की प्रदानता बढ़ाकर समय पर रिपोर्टिंग करें. साथ ही योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन साधनों की जानकारी दें और संस्थागत प्रसव के बाद पीपीआईसीयूडी और एमटीपी के बाद पीएआईसीयूडी रोपण बढ़ाएं.
ये भी पढ़ेंः अजमेर: पुजारियों की मांगों को लेकर वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
इसके अलाव उन्होंने दंपती की सुविधानुसार साधन चयन के बारे में जोर देते हुए एएनएम-आशा को इस क्षेत्र में कार्य योजना बनाकर आवंटित लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अच्छे परिणाम के लिए आरसीएच रजिस्टर में सूचना इंद्राज और पिछले सालों में हासिल किए गए लक्ष्यों पर स्थिर रहने को अहम बताया. इस दौरान जिला मुख्यालय से डीएनए रूप सिंह धाकड़ डीएसी, आईईसी समन्वयक लखन सिंह लोधा, डीईओ छैलबिहारी एवं ब्लाॅक स्तर पर बीसीएमओ, बीपीएम और कई चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.