हिण्डौन सिटी (करौली). सीएमएचओ डाॅ. दिनेश चंद मीना ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढाचंद्रजी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कई कमियां पाई गई. जिनके सुधार के लिए मीना ने निर्देश दिए. मीना ने सीएचसी में गैर हाजिर स्टाफ की जानकारी भी ली. इस दौरान एक एसटीएलएस गैर हाजिर मिला.
डाॅ. मीना ने एक्सरे रूम और डार्क रूम में गंदगी पाए जाने, प्रयोगशाला में एक्सपायर जांच किट मिलने पर नाराजगी जताई. सीएमएचओ ने प्रयोगशाला कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए और मरीजों के एक्सरे करने वाले रूम और डार्क रूम की सफाई नियमित कराने के निर्देश दिए. उन्होंने 30 वर्ष अधिक के सभी मरीजों की गैर संचारी रोग जांच कर रजिस्टर में नाम दर्ज करने के लिए निर्देशित किया.
पढे़ं: राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 1790 नए मामले...11 मौते
साथ ही गैर संचारी रोग नियंत्रण को महत्वपूर्ण और निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की ओर प्रथम कदम बताकर कोताही न बरतने की बात कही. निरीक्षण दौरान उन्होंने निर्धारित समय तक कर्मचारियों को यूनीफार्म में रहकर सीएचसी में ड्यूटी करने और साफ-सफाई के लिए खास दिशा-निर्देश दिए.
ग्रामीण इलाकों में सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गंदगी का अंबार लगा रहता है. उच्च अधिकारियों के दौरे से पहले साफ-सफाई कर दी जाती है. लेकिन उनके जाने के बाद हालात वापस वैसे ही हो जाते हैं. बीमारियों का इलाज करवाने के लिए अस्पताल आने वाले मरीज तो कई बार अस्पताल से ही बीमारी साथ लेकर चले जाते हैं.