करौली. जिला मुख्यालय करौली सहित भाजपा के 22 मंडलों में सोमवार को भाजपा के कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत विद्युत विभाग के XEN, AEN, JEN कार्यालयों के बाहर भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्युत बिलों में अनियमिताएं और बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा.
भाजपाइयों ने बताया कि राजस्थान सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जिले के 22 मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया है. साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप बिजली की बढ़ाई हुई दरों को वापस लेने की मांग की गई.
उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाकर इस कोरोना काल मे जनता पर कुठाराघात किया है. जोड़तोड़ से बनी सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ भी अन्याय किया है. भाजपाइयों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बिजली की दरों में 5 साल तक कोई बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर के सैपऊ में लोकसभा की चुनावी सभा में मंच पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने पानी के बिल भी माफ कर दिए हैं और 5 साल तक बिजली की दरें भी नहीं बढ़ेंगी, लेकिन राजस्थान में दिसंबर 2018 में सरकार के गठन होने के पश्चात सरकार और विद्युत विभाग ने कई बार सभी श्रेणियों की बिजली दरों में वृद्धि की है. जिसके चलते घरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणियों में औसतन 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है.
पढ़ें- करौली: विधायक ने इंदिरा रसोईघर का किया उद्घाटन, थाली की गुणवत्ता परखने के लिए चखा भोजन
उन्होंने कहा कि सरकार जब तक बिजली दरों को कम नहीं करती तब तक सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के अध्यक्ष अनूप शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश राजोरिया, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सालौत्री, सह प्रभारी केके सारस्वत, महिला मोर्चा की पदाधिकारी सहित भाजपा के नेता मौजूद रहे.