करौली. राजस्थान की कांग्रेस पार्टी से विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफा सौपने के बाद सियासत अपने परवान पर चढ़ने लगी है. इसी क्रम में करौली भाजपा जिला अध्यक्ष ने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के जहाज में सुराख हो चुका है किसी भी समय जहाज डूब सकता है.
भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजलाल डिकोलीया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के जहाज में सुराख हो चुका है किसी भी समय जहाज डूब सकता हैं. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सचिन पायलट गुट के असंतुष्ट विधायक हेमाराम चौधरी छठी बार विधायक है उनका इस तरह से असंतुष्ट होना कांग्रेस के अंदर भीतरघात को प्रदर्शित करता है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य में ना कोरोना प्रबंधन संभल रहा है और ना ही अपनी कांग्रेस पार्टी? उन्होंने कहा कि अब अशोक गहलोत इसका दोष किसे देंगे. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने का आरोप सरकार पर लगाया है. कोरोना की दूसरी घातक लहर के बीच जहां संक्रमित मरीजों की संख्या की निरंतर बढ़ रही हैं, घरों में भी जुकाम, खांसी और अन्य बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे है. नई भर्ती नहीं होने से युवा वर्ग भी नाराज है और कर्ज माफी नहीं होने से किसान भी वर्ग नाराज है.
पढ़ें- बाड़मेर: कमलेश प्रजापत कथित एनकाउंटर मामले की जांच याचिका पर नोटिस
उन्होंने कहा कि अपनी जिंदगी के आधे से ज्यादा समय तक विधायक रहे चौधरी की सुनवाई नहीं होने और अनदेखी होने के कारण कांग्रेस के आज ये हाल हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुझे लगता है राजस्थान की विधानसभा में ऐसे विरले ही लोग हुए हैं जो जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अपनी विधानसभा की सदस्यता छोड़ते हैं. अन्य विधायक भी सरकार के काम से खुश नहीं है. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सालौत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार आपसी अंतर कलह से स्वयं ही डूब जाएगी जैसा पूरे भारत में हुआ है.