ETV Bharat / state

BJP Meeting in Karauli : भाजपा की सह प्रभारी विजया रहाटकर का बड़ा दावा, सुनिए क्या कहा...

करौली जिले में भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. भाजपा नेताओं का दावा है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में जिले की चारों सीटों पर कमल खिलेगा.

BJP Meeting in Karauli
भाजपा नेताओं का दावा
author img

By

Published : May 24, 2023, 9:42 PM IST

भाजपा की सह प्रभारी विजया रहाटकर का बड़ा दावा

करौली. राजस्थान भाजपा की सह प्रभारी विजया रहाटकर बुधवार को करौली दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में चुनावी मंत्र फूंका. जिला मीडिया संयोजक मुकेश सालौत्री ने बताया कि बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम के साथ शुभारंभ हुआ.

बैठक में मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में भाजपा की राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी विजया रहाटकर ने जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलने वाले महासंपर्क अभियान को एक माह का पखवाड़ा के रूप में मानने के लिए कहा. रहाटकर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लाभार्थी सम्मेलन आयोजित करने, जनता के बीच जाकर पीएम मोदी द्वारा किए गए वादों की जानकारी देने के निर्देश दिए.

पढ़ें : जानिए सतीश पूनिया ने क्यों कहा, सरकार में ईमान है तो जांच करा लें!

वहीं, डांग विकास के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बैडम, भाजपा नेत्री एकता अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक सिंह धाबाई, जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने बताया कि देश में मोदी की सरकार बनी है, तब से भ्रष्टाचार जड़ से खत्म हो रहा है. जो पैसा केंद्र सरकार आमजन को मदद हेतु भेजती है, वो सीधा उनके खाते में जमा होता है. यही कारण है कि 9 वर्ष में एक भी किसान और आम आदमी की आवाज नहीं आई कि देश में मोदी की सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है. इस दौरान 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई.

भाजपा की सह प्रभारी विजया रहाटकर का बड़ा दावा

करौली. राजस्थान भाजपा की सह प्रभारी विजया रहाटकर बुधवार को करौली दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में चुनावी मंत्र फूंका. जिला मीडिया संयोजक मुकेश सालौत्री ने बताया कि बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम के साथ शुभारंभ हुआ.

बैठक में मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में भाजपा की राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी विजया रहाटकर ने जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलने वाले महासंपर्क अभियान को एक माह का पखवाड़ा के रूप में मानने के लिए कहा. रहाटकर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लाभार्थी सम्मेलन आयोजित करने, जनता के बीच जाकर पीएम मोदी द्वारा किए गए वादों की जानकारी देने के निर्देश दिए.

पढ़ें : जानिए सतीश पूनिया ने क्यों कहा, सरकार में ईमान है तो जांच करा लें!

वहीं, डांग विकास के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बैडम, भाजपा नेत्री एकता अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक सिंह धाबाई, जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने बताया कि देश में मोदी की सरकार बनी है, तब से भ्रष्टाचार जड़ से खत्म हो रहा है. जो पैसा केंद्र सरकार आमजन को मदद हेतु भेजती है, वो सीधा उनके खाते में जमा होता है. यही कारण है कि 9 वर्ष में एक भी किसान और आम आदमी की आवाज नहीं आई कि देश में मोदी की सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है. इस दौरान 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.